RR vs SRH 40th IPL Match 2020: दुबई में डेविड वॉर्नर ने जीता टॉस, राजस्थान रॉयल्स को मिला पहले बल्लेबाजी करने का न्योता

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 40वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है. इस रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. दोनों टीमों के बीच यह महत्वपूर्ण मुकाबला दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.

डेविड वॉर्नर (Photo Credits- File Photo)

RR vs SRH 40th IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के 40वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ है. इस रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. दोनों टीमों के बीच यह महत्वपूर्ण मुकाबला दुबई (Dubai) स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि शाम 7.30 बजे से किया जाएगा.

बात करें आईपीएल 2020 (IPL 2020) में दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में तो राजस्थान की टीम जहां अपने 10 मुकाबलों के बाद छह हार और चार जीत के साथ 8 (-0.591) अंक लेकर अंकतालिका में छठवें स्थान पर स्थित है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने नौ मुकाबलों के बाद तीन जीत एवं छह हार के बाद 6 (+0.008) अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर स्थित है. ऐसे में संभावनाएं जताई जा रही हैं कि दोनों टीमों के बीच खेले जानें वाला आज का मुकाबला काफी रोमांचक होगा.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: यहां पढ़ें आईपीएल 2020 में अबतक किन 10 खिलाड़ियों ने लगाए हैं सबसे बड़े छक्के

टीमें इस प्रकार हैं:

राजस्थान रॉयल्स: बेन स्टोक्स, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत और कार्तिक त्यागी.

सनराइजर्स हैदराबाद:  डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रीयम गर्ग, मनीष पांडे, विजय शंकर, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, शहबाज नदीम, संदीप शर्मा और टी. नटराजन.

Share Now

\