RR vs RCB 33rd IPL Match 2020: स्टीव स्मिथ ने जीता टॉस, राजस्थान रॉयल्स करेगी पहले बल्लेबाजी

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के एक रोमांचक मुकाबले में शनिवार यानि आज राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ है. इस हाईवोल्टेज मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मैच दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.

स्टीव स्मिथ और विराट कोहली (Photo Credits: PTI)

RR vs RCB 33rd IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के एक रोमांचक मुकाबले में शनिवार यानि आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के साथ है. इस हाईवोल्टेज मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मैच दुबई (Dubai) स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेला जा रहा है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि दोपहर 3.30 बजे से किया जाएगा.

बात करें आईपीएल 2020 (IPL 2020) में अबतक दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में तो बैंगलोर की टीम जहां अपने आठ मुकाबलों में पांच जीत और तीन हार के बाद 10 (-0.139) अंक लेकर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर स्थित है, वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की अगुवाई में अपने आठ मुकाबलों में तीन जीत और पांच हार के बाद महज 6 (-0.844) अंक लेकर अंकतालिका में सातवें स्थान पर स्थित है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स ने किया स्पष्ट, Steve Smith बनें रहेंगे टीम के कप्तान

टीमें इस प्रकार हैं-

राजस्थान रॉयल्स: राजस्थान रॉयल्स: बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट और कार्तिक त्यागी.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डी विलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस मौरिस, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल.

Share Now

\