RR vs RCB 33rd IPL Match 2020: दुबई (Dubai) स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Stadium) में आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेले गए आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 33वें मुकाबले में बैंगलोर की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से मात देते हुए इस सीजन की अपनी छठवीं सफलता प्राप्त कर ली है. राजस्थान द्वारा दिए गए 178 रन के लक्ष्य को बैंगलोर की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 19.4 ओवर में प्राप्त कर लिया. टीम के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 22 गेंद में नाबाद 55 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. डी विलियर्स ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान छह छक्के और एक चौका लगाया.
एबी डी विलियर्स के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल ने 37 गेंद में दो चौके की मदद से 35, एरॉन फिंच ने 11 गेंद में दो छक्के की मदद से 14, कप्तान विराट कोहली ने 32 गेंद में एक चौका और दो छक्के की मदद से 43 और गुरकीरत सिंह मान ने 17 गेंद में एक चौका की मदद से नाबाद 19 रन की पारी खेली. राजस्थान रॉयल्स के लिए आज राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी और श्रेयस गोपाल ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स ने किया स्पष्ट, Steve Smith बनें रहेंगे टीम के कप्तान
इससे पहले आज राजस्थान रॉयल्स की टीम दुबई में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने 36 गेंद में 57 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. स्मिथ ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान छह चौके और एक छक्का लगाया.
स्टीव स्मिथ के अलावा राजस्थान रॉयल्स के लिए सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने 22 गेंद में सात चौके और एक छक्का की मदद से 41, बेन स्टोक्स ने 19 गेंद में दो चौके की मदद से 15, संजू सैमसन ने छह गेंद में एक छक्का की मदद से नौ, विकेटकीपर खिलाड़ी जोस बटलर ने 25 गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से 24, राहुल तेवतिया ने 11 गेंद में एक छक्का और एक चौका की मदद से नाबाद 19 और जोफ्रा आर्चर ने तीन गेंद में दो रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: Dinesh Karthik का इस्तीफा, Eoin Morgan बनाए गए KKR के नए कप्तान
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आज अफ्रीकी ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर के कोटे में महज 26 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर को अपना शिकार बनाया. मॉरिस के अलावा टीम के लिए लेग ब्रेक गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भी अपने चार ओवरों के स्पेल में 34 रन खर्च करते हुए दो सफलता प्राप्त की.