DC vs GT TATA IPL 2025 Live Streaming: दिल्ली कैपिटल्स रविवार 18 मई को इंडियन प्रीमियर लीग के अपने अगले मैच में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी. जीत की राह पर वापसी के इरादे से अक्षर पटेल की कैपिटल्स दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अपने घर जाएगी और शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस की मेजबानी करेगी. दिल्ली कैपिटल्स को अपनी फॉर्म और लय हासिल करने के लिए जीत की सख्त जरूरत है. वहीं टाइटंस टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे. लीग में टॉप पर चल रही गुजरात टाइटंस (जीटी) अपने अगले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में पांचवें स्थान पर चल रही दिल्ली कैपिटल्स दमदार प्रदर्शन करना चाहेगी. दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सीज़न के सबसे महत्वपूर्ण मोड़ पर थोड़ी गिरावट का सामना किया है. कैपिटल्स ने अपने पिछले तीन मैचों में जीत हासिल नहीं की है. जिसमें बारिश के कारण एसआरएच के खिलाफ पिछला मुकाबला भी शामिल है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 60वां मुकाबला कब और कहा खेला जाएगा?
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 60वां मुकाबला आज यानी 18 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले होगा.
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 60वां मुकाबला किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 60वां मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर उपलब्ध होगा.
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 60वें मुकाबला की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 के 60वें मैच को ऑनलाइन जियोहॉटस्टार (JioHotstar) एप पर देखा जा सकता है. इसके साथ ही मैच से जुड़े लाइव अपडेट फैंस https://hindi.latestly.com/sports/ पर भी पढ़ सकते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स टीम: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, टी नटराजन, मुस्तफिजुर रहमान, अजय जादव मंडल, दर्शन नालकंडे, सेदिकुल्लाह अटल, समीर रिज़वी, डोनोवन फरेरा, त्रिपुरा विजय, मनवंत कुमार एल. माधव तिवारी
गुजरात टाइटंस टीम: शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, गेराल्ड कोएत्जी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, जयंत यादव, निशांत सिंधु, गुरनूर बराड़, कुमार कुशाग्र, मानव सुथार, अनुज रावत। कुलवंत खेजरोलिया, करीम जनत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, कुसल मेंडिस, दासुन शनाका, इशांत शर्मा
नोट: दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.













QuickLY