RR vs KKR, IPL 2024 70th Match Records and Approaching Milestones: गुवाहाटी (Guwahati) के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 70वां मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) एक बार फिर इस सीजन में टकराएंगी. राजस्थान रॉयल्स को अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स का पिछले मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ था, जो बारिश के चलते रद्द हो गया था
राजस्थान रॉयल्स की टीम चार मैचों के हार के सिलसिले को तोड़कर रविवार को अहम मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर टॉप दो में जगह पक्की करने उतरेगी. 16 पॉइंट्स लेकर प्लेऑफ में जगह बना चुके राजस्थान रॉयल्स लगातार चार मैच हार चुके हैं. पिछले दो मैचों में राजस्थान रॉयल्स 150 के पार भी नहीं पहुंच सकी और अब विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर के घर लौटने के बाद टीम की राह और मुश्किल हो गई है. RR vs KKR, IPL 2024 70th Match: आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, दोनों टीमों के आकंड़ो पर एक नजर
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के 19 अंक है और उसका पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहना तय है. अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछला मैच बारिश में धुलने से कोलकाता नाइट राइडर्स को एक अंक मिला. कोलकाता नाइट राइडर्स के हौसले बुलंद है. 11 मई को ईडन गार्डंस में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद से केकेआर ने बारिश की भेंट हुए इस मैच के अलावा कोई मुकाबला नहीं खेला है.
दोनों ही टीमें पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. पॉइंट्स टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स 13 मैचों में 8 जीत और 19 अंकों के साथ पहले और राजस्थान रॉयल्स 13 मैचों में 8 जीत और 16 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉप-2 में अपनी जगह पहले ही सुनिश्चित कर ली है. राजस्थान रॉयल्स को दूसरे पायदान पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए आगामी मैच जीतना अहम है.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को 50 कैच तक पहुंचने के लिए तीन और कैच की जरूरत है.
इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 50 विकेट तक पहुंचने के लिए चार और विकेट की दरकार है.
इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल को 2500 रन तक पहुंचने के लिए सोलह रन और चाहिए.
टी20 क्रिकेट में कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ को 4000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए पंद्रह रन और चाहिए.
टी20 क्रिकेट में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज मनदीप सिंह को 4000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 95 रन और चाहिए.