Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders, IPL 2024 70th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज 70वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी (Guwahati) के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं, मगर फिर भी पूरा जोर लगाकर टीमें आखिरी लीग मैच अपने नाम करना चाहेंगी.
इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन कमाल का रहा है. दोनों टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अबतक 13 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान केकेआर ने 9 मैच जीते हैं और 3 हारे हैं. जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 13 में से 8 मैच जीते हैं और 5 में हार मिली है. दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं. RR vs KKR IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स आईपीएल मैच में ये 5 ख़िलाड़ी मचा सकते है कोहराम, इनपर रहेगी सबकी निगाहें
हेड टू हेड रिकॉर्ड
बता दें कि आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अबतक कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स को 14 मैच में जीत मिली है. जबकि राजस्थान रॉयल्स ने भी अब तक 14 मैच अपने नाम किए हैं. 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. इस सीजन दोनों टीमों के बीच यह दूसरी भिड़ंत है. पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 2 विकेट से जीत मिली थी. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच महज एक मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले को राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट से अपने नाम किया था.
राजस्थान रॉयल्स के इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 2 बार नाबाद रहते हुए संजू सैमसन ने 29.38 की औसत से 529 रन बनाए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ संजू सैमसन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 60 रन रहा है. संजू सैमसन के अलावा विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 13 मैच में 145.87 की स्ट्राइक रेट से 477 रन बनाए हैं.
हालांकि, आज का मुकाबला जोस बटलर नहीं खेल पाएंगे. वह वापस इंग्लैंड लौट गए हैं. गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 22 मैच में 29 विकेट झटके हैं. इसके अलावा आर अश्विन के नाम 26 मैच में 24 विकेट है.
कोलकाता नाइट राइडर्स के इन खिलाड़ियों का रहा है शानदार प्रदर्शन
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज मनीष पांडे ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 15 मैच खेले हैं और इसकी 14 पारियों में 31.25 की औसत और 134.40 की स्ट्राइक रेट से 375 रन बनाए हैं. मनीष पांडे के बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मनीष पांडे का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 83 रन रहा है. मनीष पांडे के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 12 मैच की 12 पारियों में 33.27 की औसत और 133.57 की स्ट्राइक रेट से 366 रन बनाए हैं. सक्रिय गेंदबाजों में सुनील नारायण ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 19 मैच में 14 विकेट झटके हैं.
बारसापारा स्टेडियम में कैसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े
राजस्थान रॉयल्स ने गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में अब तक सिर्फ 3 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है और 1 मैच में जीत मिली है. इस मैदान पर राजस्थान रॉयल्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस मैदान पर पहली बार खेलते हुए नजर आएगी. ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स पहले यहां की पिच और स्टेडियम को समझना चाहेगी. इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अच्छी फॉर्म में भी चल रही है.