RR vs KKR, IPL 2024 70th Match: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

मौजूदा सीजन में दूसरी बार राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. फिलहाल, संजू सैमसन की अगुआई वाली टीम राजस्थान प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स पहले पायदान पर है. दोनों ही टीमें पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है.

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Credit: Twitter)

RR vs KKR, IPL 2024 70th Match: गुवाहाटी (Guwahati) के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 70वां मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) एक बार फिर इस सीजन में टकराएंगी. राजस्थान रॉयल्स को अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स का पिछले मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ था, जो बारिश के चलते रद्द हो गया था.

मौजूदा सीजन में दूसरी बार राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. फिलहाल, संजू सैमसन की अगुआई वाली टीम राजस्थान प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स पहले पायदान पर है. दोनों ही टीमें पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. RR vs KKR, IPL 2024 70th Match Stats And Record Preview: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत टॉप दो में जगह पक्की करने के लिए मैदान में उतरेगी राजस्थान रॉयल्स, आज मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने मौजूदा सीजन में खूब धमाल मचाया है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13 में से तीन ही मैच गंवाए हैं, जबकि नौ मुकाबले अपने नाम करने में सफल रही. केकेआर के सलामी बल्लेबाज़ सुनील नारायण ने इस सीजन में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. पारी की शुरुआत करते हुए सुनील नारायण ने टीम के लिए बेहतरीन पारियां खेली है.

इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

संजू सैमसन: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 2 बार नाबाद रहते हुए संजू सैमसन ने 29.38 की औसत से 529 रन बनाए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ संजू सैमसन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 60 रन रहा है.

मनीष पांडे: कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज मनीष पांडे ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 15 मैच खेले हैं और इसकी 14 पारियों में 31.25 की औसत और 134.40 की स्ट्राइक रेट से 375 रन बनाए हैं. मनीष पांडे के बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मनीष पांडे का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 83 रन रहा है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, टाॅम कोहलर कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, राॅवमैन पाॅवेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान, युजवेंद्र चहल.

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोरा, वरुण चक्रवर्ती.

Share Now

संबंधित खबरें

Guwahati: चाकू घोंप कर गर्लफ्रेंड की कर दी हत्या, खुद भी की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में इलाज जारी

Mumbai Beat Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर मुंबई बनी चैंपियन, सूर्यकुमार यादव ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें MUM बनाम MP मैच का स्कोरकार्ड

Mumbai vs Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने मुंबई को दिया 175 रनों का टारगेट, रजत पाटीदार ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

MUM vs BRD, SMAT 2024 Semi Final 1 Scorecard: मुंबई ने बड़ौदा को 6 विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में किया क्वालीफाई, अजिंक्य रहाणे ने मचाया कोहराम, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\