Rohit Sharma vs Virat Kohli: वर्ल्ड कप में रन से लेकर एवरेज तक हर तरह से विराट कोहली पर भारी हैं रोहित शर्मा, यहां देखें दोनों धुरंधर बल्लेबाजों के दिलचस्प आंकड़े
रोहित शर्मा और विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के बाद टीम इंडिया (Team India) और पकिस्तान (Pakistan) एक बार फिर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में आमने सामने हुई. 14 अक्टूबर को वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 12 वां महामुकाबला टीम इंडिया और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. दोनों देशों के बीच ये महामुकाबला आज अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी जीत दर्ज की हैं.

दूसरी तरफ इंटरनेशनल क्रिकेट में भले ही विराट कोहली का नाम रोहित शर्मा से पहले लिया जाता है लेकिन बात अगर वर्ल्ड कप की हो तो रोहित शर्मा के आकंड़ें किंग कोहली के आकंड़ों से कही बेहतर हैं. रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में रन और शतक जड़ने से लेकर चौके-छक्के जमाने तक, हर मामले में विराट कोहली पर हावी हैं. Video- Fan Fights With Female Police Officer: भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान एक दर्शक को महिला पुलिसकर्मी ने मारा थप्पड़, व्यक्ति ने भी उठाया हाथ, वीडियो हुआ वायरल

विराट कोहली अपना चौथा वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. विराट कोहली ने 2011 में वर्ल्ड कप डेब्यू किया था. इधर, रोहित शर्मा का यह तीसरा वर्ल्ड कप ही है. रोहित ने साल 2015 में पहला वर्ल्ड कप मैच खेला था. विराट कोहली ने अब तक वर्ल्ड कप में कुल 29 मुकाबले खेले हैं, वहीं रोहित अब तक महज 20 वर्ल्ड कप मुकाबलों में ही खेले हैं.

दोनों के आंकड़ों पर एक नजर

रन: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में अबतक कुल 1195 रन बना चुके हैं. जबकि विराट कोहली के खाते में 1186 रन है. वर्ल्ड कप 2023 के टीम इंडिया और पाकिस्तान मुकाबले में रोहित शर्मा ने रनों के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.

 

शतक: वर्ल्ड कप इतिहास में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. अब तक वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के बल्ले से 7 शतक निकल चुके हैं. वहीं, विराट कोहली के नाम अब तक महज 2 ही वर्ल्ड कप शतक दर्ज हैं.

सबसे ज्यादा चौके: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम 122 चौके दर्ज हैं, वहीं स्टार बल्लेबाज विराट के खाते में 106 चौके जमा हैं.

सबसे ज्यादा छक्के: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में कुल 34 छक्के लगा चुके हैं. इस मामले में रोहित शर्मा से विराट कोहली बहुत ज्यादा पीछे हैं. वर्ल्ड कप में विराट के नाम महज 5 छक्के दर्ज हैं.

बल्लेबाजी औसत: वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा 66.38 की बल्लेबाजी औसत से रन बनाते हैं. वहीं, विराटकोहली का वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी औसत 49.41 का है.

स्ट्राइक रेट: आईसीसी वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 101.96 है. रोहित शर्मा आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं. उधर, विराट कोहली का वर्ल्ड कप स्ट्राइक रेट 86.06 है.