Rohit Sharma vs James Anderson: तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के सामने कुछ ऐसा है रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, यहां देखें आकंड़े

दूसरे टेस्ट मैच से इंग्लैंड की टीम में जेम्स एंडरसन की वापसी होने जा रही है. तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह जेम्स एंडरसन टीम से जुड़ गए हैं. इसका ऐलान इंग्लैंड की टीम ने कर दिया है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जेम्स एंडरसन के नाम टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच दूसरा टेस्ट मैच कल यानी 2 फरवरी से विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr Y S Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला जाएगा. पहले ही टेस्ट में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में 0-1 से पीछे चल रही है. टीम इंडिया को सीरीज के पहले मैच में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया ने अपनी सरजमीं पर आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी. इस मुकाबले में दोनों टीमें भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 9 बजे से खेलने उतरेंगी.

दूसरे टेस्ट मैच से इंग्लैंड की टीम में जेम्स एंडरसन की वापसी होने जा रही है. तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह जेम्स एंडरसन टीम से जुड़ गए हैं. इसका ऐलान इंग्लैंड की टीम ने कर दिया है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जेम्स एंडरसन के नाम टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. How To Watch IND vs ENG 2nd Test Live Streaming: कल से खेला जाएगा टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त

बता दें कि 41 वर्षीय तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपने 21 साल के अनुभव में टीम इंडिया के खिलाफ 139 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं. ऐसे में टीम इंडिया के लिए जेम्स एंडरसन की वापसी खतरे की घंटी भी हो सकती है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अनुभव के मामले में कप्तान रोहित शर्मा पर ही सभी की निगाहें होंगी.

कप्तान और सलामी बल्लेबाज होने के नाते जेम्स एंडरसन को काउंटर करने की जिम्मेदारी भी रोहित शर्मा पर होगी. रोहित शर्मा पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन जेम्स एंडरसन और रोहित शर्मा का आमना-सामना ज्यादा बार नहीं हुआ है.

रोहित शर्मा बनाम जेम्स एंडरसन (टेस्ट रिकॉर्ड)

साल रन गेंदे आउट डॉट्स चौके छक्के स्ट्राइक रेट औसत
2014 4 9 1 6 0 0 44.4 4
2021 82 291 1 247 9 0 28.2 82
Total 86 300 2 253 9 0 28.7 43

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर में कुल 8 बार जेम्स एंडरसन का सामना किया है. दोनों धुरंधरों के बीच की यह भिड़ंत 8 साल के अंतराल में हुई है, जिसमें रोहित ने पहली बार साल 2014 में और बाकि सात बार 2021 में जेम्स एंडरसन को खेला था.

जेम्स एंडरसन की 300 गेंदों का सामना करते हुए रोहित का उनके खिलाफ औसत 43 का है. जबकि, रोहित शर्मा को जेम्स एंडरसन ने दो बार पवेलियन भेजा हैं. भारतीय सरजमीं पर तेज गेंदबाज का सामना करते समय रोहित शर्मा एक बार भी आउट नहीं हुए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा 84 गेंदों में 20 रन बनाए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 4th T20I Match Scorecard: विशाखापत्तनम में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 50 रनों से रौंदा, शिवम दुबे के आतिशी पारी पर फिरा पानी; यहां देखें IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

India vs New Zealand 4th T20I Match Live Score Update: गुवाहाटी में टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा हैं तीसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर अपडेट

India vs New Zealand 4th T20I Match Live Toss And Scorecard: विशाखापत्तनम में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? विशाखापत्तनम में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

\