Rohit Sharma Stats In TATA IPL: आईपीएल इतिहास में कुछ ऐसा रहा है रोहित शर्मा का प्रदर्शन, यहां देखें ‘हिटमैन’ के आकंड़ें
रोहित शर्मा (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Mumbai Indians, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 18वें सीजन का बिगुल बज चुका है. सभी टीमों ने आगामी सीजन के लिए कमर कस ली है. आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है. इस सीजन यानी आईपीएल 2025 में कुल पांच टीमें नए कप्तान के साथ उतरेंगी. इस सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े बजे से खेला जाएगा. केकेआर ने तीन बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया है. वहीं आरसीबी (RCB) की टीम अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. TATA IPL 2025: आईपीएल के एक सीजन में इन धुरंधर आलराउंडरों ने मचाया तांडव, 500 से ज्यादा रन बनाने के साथ-साथ चटकाए 10 से अधिक विकेट; यहां देखें पूरी लिस्ट

इस सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम 23 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. मुंबई इंडियंस के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा एक बार फिर नीली जर्सी में नजर आएंगे. रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाजी से मुंबई इंडियंस को सफलता दिलाने का प्रयास करेंगे. ऐसे में चलिए आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस के घातक बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं.

आईपीएल इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा फिलहाल कोहली और शिखर धवन (6,769) के बाद तीसरे सबसे ज्यादा रन वाले बल्लेबाज हैं. आईपीएल इतिहास में रोहित शर्मा ने 252 पारियों में 29.72 की औसत से 6,628 रन बनाए हैं.

आईपीएल इतिहास में दो शतक जड़ चुके हैं रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में शतक जड़ने के मामले में विराट कोहली से काफी पिछड़ गए हैं. रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में नाबाद 109 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 शतक जड़ चुके हैं. इसके अलावा आईपीएल इतिहास में रोहित शर्मा के बल्ले से अबतक कुल 43 अर्धशतक निकल चुके हैं.

आईपीएल इतिहास में बतौर कप्तान कुछ ऐसा रहा हैं रोहित शर्मा का प्रदर्शन

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं. आईपीएल इतिहास में रोहित शर्मा 158 मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान रोहित शर्मा ने 87 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि, 67 मैचों में हार झेली है. इस बीच 4 मैच टाई रहे हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 खिताब जीते हैं.

आईपीएल 2024 में कुछ ऐसा रहा था रोहित शर्मा का प्रदर्शन

बता दें कि आईपीएल के पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला जमकर चला था. पिछले सीजन में रोहित शर्मा ने 32.07 की औसत और 150.00 की स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाए थे. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी निकलीं थीं.

img