Rohit Sharma Stats In Asia Cup: एशिया कप में कुछ ऐसा हैं रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, यहां जानें टीम इंडिया के कप्तान के दमदार आंकड़े
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2008 से लेकर साल 2018 तक 5 बार वनडे फॉरमेट में एशिया कप खेल चुके है. इसके साथ ही टीम इंडिया के लिए के लिए एशिया कप में रोहित शर्मा दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है. एशिया कप वनडे फॉरमेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पहले पायदान पर हैं.
मुंबई: आगामी एशिया कप (Asia Cup) की तैयारियां जारी हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान (Pakistan) और नेपाल (Nepal) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान (Multan) में आयोजित होगा. एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने टीम का एलान कर दिया है. इस बार यह टूर्नामेंट श्रीलंका (Sri Lanka) और पाकिस्तान (Pakistan) में होने जा रहा है. इस बार टूर्नामेंट वनडे फॉरमेट में आयोजित किया जाएगा. 21 अगस्त को बीसीसीआई (BCCI) ने एशिया कप के लिए टीम का एलान कर दिया हैं.
टीम इंडिया ने 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है. आखिरी बार साल 2018 में टीम इंडिया ने यह खिताब जीता था और उस समय भी इस टूर्नामेंट का आयोजन वनडे फॉरमेट में किया गया था. रोहित शर्मा भारत के लिए एशिया कप के वनडे फॉरमेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. Asia Cup 2023 Prize Money: बुधवार को शुरू होगा एशिया कप, जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश; यहां जानें विजेता और रनर-उप को कितनी मिल सकती हैं रकम
अब तक ऐसा रहा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
एशिया कप के वनडे फॉरमेट में रोहित शर्मा ने अब तक कुल 22 मुकाबले खेले हैं. रोहित शर्मा ने 46.56 की औसत से और 84.94 के स्ट्राइक-रेट से 745 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 1 शतक और 6 अर्धशतक जड़ा हैं. रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 111 रनों का रहा है. रोहित शर्मा ने 22 मैचों में अब तक 60 चौके और 17 छक्के भी जड़े हैं.
साल 2018 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2018 एशिया कप में व्यक्तिगत सबसे ज्यादा रन बनाए थे. 2018 में रोहित शर्मा 5 मुकाबलों में 105.66 की औसत के साथ 317 रन बनाए थे. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 2 अर्धशतक और 1 शतक भी निकला था. यह एशिया कप रोहित शर्मा के लिए सबसे बेहतर था, क्योंकि रोहित शर्मा पिछले चार एशिया कप में अपना दमखम नहीं दिखा सके थे. साल 2008 में रोहित शर्मा ने 6 मैचों में 116 रन बनाए, जिसके बाद साल 2010 में 4 मुकाबले में 132 रन बनाए. जबकि साल 2012 में रोहित शर्मा ने 3 मुकाबलों में महज 73 रन ही बनाए थे. इसके अलावा साल 2014 में रोहित शर्मा ने 4 मैचों में 108 रन बनाए थे.
टीम इंडिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2008 से लेकर साल 2018 तक 5 बार वनडे फॉरमेट में एशिया कप खेल चुके है. इसके साथ ही टीम इंडिया के लिए के लिए एशिया कप में रोहित शर्मा दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है. एशिया कप वनडे फॉरमेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पहले पायदान पर हैं.