Asia Cup 2023 Prize Money: बुधवार को शुरू होगा एशिया कप, जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश; यहां जानें विजेता और रनर-उप को कितनी मिल सकती हैं रकम
एशिया कप 2023 (Photo credit: Twitter @StarSports)

मुंबई: आगामी एशिया कप (Asia Cup) की तैयारियां जारी हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान (Pakistan) और नेपाल (Nepal) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान (Multan) में आयोजित होगा. इस बार यह टूर्नामेंट श्रीलंका (Sri Lanka) और पाकिस्तान (Pakistan) में होने जा रहा है. इस बार टूर्नामेंट वनडे फॉरमेट में आयोजित किया जाएगा. 21 अगस्त को बीसीसीआई (BCCI) ने एशिया कप के लिए टीम का एलान कर दिया हैं.

पिछले साल खेले गए एशिया कप में श्रीलंका ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया था. इसी के साथ श्रीलंका की टीम को मोटी प्राइज मनी भी मिली थी. एशिया कप का ख़िताब जीतने पर श्रीलंका की टीम को 1.5 करोड़ रुपए विजेता के तौर पर प्राइज मनी मिली थी. वहीं पाकिस्तान को रनरअप के तौर पर 79 लाख रुपए मिले थे. इस बार भी सभी फैंस की नजरें प्राइज मनी पर हैं. Ind vs Pak Highest Wicket Taker: टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबलों में इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट, यहां देखें पूरी लिस्ट

बता दें कि इस बार एशिया कप की प्राइज मनी का आधिकारिक एलान भले ही अभी तक नहीं किया गया है, लेकिन साल 2018 के बाद टूर्नामेंट 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जा रहा है. ऐसे में प्राइज मनी लगभग 2 करोड़ रुपए के आसपास हो सकती है. एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा खिताब जीतने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम पर है. अब तक टीम इंडिया ने 7 बार एशिया कप के ख़िताब पर कब्ज़ा किया है. वहीं श्रीलंका की टीम ने 6 बार ट्रॉफी अपने नाम की है.

एशिया कप टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को होने वाले मुकाबले के साथ करेगी. एशिया कप के शुरू होने का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं. इस बार वनडे फॉरमेट में खेलने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. आगामी एशिया को में टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलने उतरेगी.