Rohit Sharma Stats Against South Africa: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुछ ऐसा हैं रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, ‘हिटमैन’ के आकंड़ो पर एक नजर
रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

T20 World Cup 2024 Final: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) के फाइनल मुकाबले में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) का सामना साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) के साथ होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बारबाडोस (Barbados) के केंसिंग्टन ओवल (Kensington Oval) में आज यानी 29 जून को रात आठ बजे से खेला गया. इससे पहले टीम इंडिया और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (England National Cricket Team) के बीच गुरूवार को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं. Virat Kohli Stats Against South Africa: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुछ ऐसा हैं विराट कोहली का रिकॉर्ड, ‘रन मशीन’के आकंड़ो पर एक नजर

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो टीम इंडिया 10 साल के लंबे इंतज़ार के बाद फाइनल में पहुंची है. वहीं, आईसीसी टूर्नामेंट्स पर नजर डालें तो टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंच कर भी ट्रॉफी नहीं जीत सकीं है. यहां तक कि टीम इंडिया पिछले 10 साल में 5 बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है, फिर भी टीम इंडिया को निराशा ही हाथ लगी है. इन आंकड़ों को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि साउथ अफ्रीका के साथ-साथ टीम इंडिया भी चोकर्स है.

आज के मुकाबले में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को जल्द आउट करना चाहेंगे, क्योंकि रोहित शर्मा इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं. इसी तरह रोहित शर्मा फिर से बड़ी पारी खेलकर टीम को मजबूती देना चाहेंगे. चलिए रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं.

रोहित शर्मा का साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार रहा है प्रदर्शन

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है. रोहित शर्मा ने 17 मैचों की 16 पारियों में 28 की औसत और 129.23 की स्ट्राइक रेट से 420 रन बनाए हैं. इस दौरान 2 अर्धशतक के साथ 1 शतक भी जड़ा है. साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 106 रन रहा है. इसी तरह रोहित शर्मा ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ 4 मैचों में 35.75 की औसत से 143 रन अपने नाम किए हैं. इसमें 1 अर्धशतक भी शामिल रहा है.

साउथ अफ्रीका के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ रोहित शर्मा का प्रदर्शन

बता दें कि रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का 8 बार सामना किया है. इस दौरान रोहित शर्मा 2 बार आउट हुए हैं. कगिसो रबाडा के खिलाफ रोहित शर्मा 49 गेंदों में 52 रन बनाने में सफल रहे हैं. वहीं, एनरिक नोर्खिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने 2 पारियों में 10 गेंदों में 23 रन बनाए हैं और 1 बार भी आउट नहीं हुए हैं. इन दोनों के अलावा केशव महाराज के खिलाफ रोहित शर्मा ने 1 पारी में 13 गेंदों में 11 रन बनाए और 1 बार आउट हुए हैं.

कुछ ऐसा रहा है रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल करियर

टीम इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में अब तक 158 मैच की 150 पारियों में 32.22 की औसत और 140.82 की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 4,222 रन अपने नाम किए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 5 शतक और 32 अर्धशतक जड़े हैं. टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 121 रन का रहा है. इसी तरह रोहित शर्मा ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के 46 मैचों में 35.61 की औसत और 132.78 की स्ट्राइक रेट से 1,211 रन बनाए हैं. इसमें रोहित शर्मा का 12 अर्धशतक भी शामिल हैं.