Rohit Sharma Stats Againts Afghanistan: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान के खिलाफ कुछ ऐसा हैं रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, यहां देखें ‘हिटमैन’ के आंकड़े

रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में अजेय रही थी और अपनी फॉर्म को आगे बरकरार रखना चाहेगी. वहीं राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम कुछ बड़ा फेरबदल करने के लिए मैदान पर उतरेगी.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

T20 World Cup Super 8: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) अभी तक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल है. भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) ने इस वर्ल्ड कप के लीग मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया हैं. अब टीम इंडिया (Team India) सुपर 8 मुकाबलों के लिए मैदान पर उतरेगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया का पहला मैच अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Afghanistan National Cricket Team) से है. यह मैच आज यानी 20 जून को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बारबाडोस (Barbados) के केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन (Kensington Oval, Bridgetown) में रात आठ बजे से खेला जाएगा.

रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में अजेय रही थी और अपनी फॉर्म को आगे बरकरार रखना चाहेगी. वहीं राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम कुछ बड़ा फेरबदल करने के लिए मैदान पर उतरेगी. IND vs AFG, 43rd Match, Super 8: टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर

टीम इंडिया के लिए अब तक इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी की शुरूआत की है. ये दोनों बल्लेबाज न सिर्फ अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में बल्कि पूरे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए बेहद अहम हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ इन दोनों में से कौन अच्छा प्रदर्शन करेगा और जीत दिलाएगा. ये एक बड़ा सवाल है. अफगानिस्तान की टीम के खिलाफ टी20 में रोहित शर्मा के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ 52 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके बाद पाकिस्तान और अमेरिका के खिलाफ रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला था. अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा से टीम इंडिया को एक विस्फोटक पारी की उम्मीद होगी. अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने 5 टी20 मुकाबले खेले हैं.

इस दौरान रोहित शर्मा ने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने 196 रन बनाए हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में रोहित शर्मा ने नाबाद 121 रन की पारी खेली थी. अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा है.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ जीते हैं 3 मुकाबले

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में साल 2010 में पहली बार दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद साल 2012 के सीजन में टीम इंडिया ने 23 रन से जीत दर्ज की थी. कोलंबो में खेले गए मैच में विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया था. वहीं, साल 2021 के सीजन में टीम इंडिया ने 66 रन से करारी शिकस्त दी थी. उस मैच में केएल राहुल और रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाए थे.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\