Rohit Sharma Records in T20 World Cup: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का आगाज हो गया है. वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) की मेज़बानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत कल यानी 1 जून से हो गया. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) धमाल मचाने के लिए तैयार है. वार्मअप मुकाबले से पहले टीम के सभी खिलाड़ी नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. भारतीय समय के अनुसार आज यानी 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई है. ICC T20 World Cup 2024: 17 साल बाद टीम इंडिया फिर दोहराएगी इतिहास! इन वजहों से रोहित शर्मा एंड कंपनी है ट्रॉफी की प्रबल दावेदार
इस मेगा इवेंट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से सभी को काफी उम्मीदें होंगी. हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2024 में तो रोहित शर्मा का बल्ला शांत नजर आया था लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में रोहित को कुछ कमाल करना होगा. एमएस धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया साल 2007 के बाद पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने उतरी है. हिटमैन उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिसने 2007 में भारतीय टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी. यह रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल करियर का नौवां वर्ल्ड कप हैं. इस मेगा टूर्नामेंट में रोहित शर्मा दूसरी बार कप्तानी करते नजर आने वाले हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के पिछले 8 सीजन में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
टी20 वर्ल्ड कप 2007: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का पहला सीजन साल 2007 में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. उस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने 4 मुकाबले खेले थे. इस दौरान रोहित शर्मा ने 88 रन बनाये थे.
टी20 वर्ल्ड कप 2009: टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सीजन का आयोजन साल 2009 में इंग्लैंड के तीन मैदानों पर हुआ था और पाकिस्तान ने खिताबी मुकाबला जीता था. इस मेगा इवेंट में रोहित शर्मा ने 5 मैचों में 32.75 की औसत से 131 रन बनाये थे.
टी20 वर्ल्ड कप 2010: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को साल 2010 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में ज्यादा मुकाबले खेलने को नहीं मिले थे. रोहित शर्मा नें सिर्फ 3 मैच खेले थे. इस दौरान रोहित शर्मा 84 की औसत से 84 रन बनाये थे और नाबाद 79 रनों का उच्चतम स्कोर बनाया था.
टी20 वर्ल्ड कप 2012: साल 2012 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सुपर 8 चरण के समाप्ति के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. इस मेगा इवेंट में रोहित शर्मा ने 5 मैचों में 41 की औसत से 82 रन बनाये थे और नाबाद 55 उनका उच्चतम स्कोर रहा था.
टी20 वर्ल्ड कप 2014: साल 2014 में आयोजित गए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरी बार फाइनल में अपनी जगह बनाई थीं. हालाँकि, आखिरी फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को श्रीलंका के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इस सीजन में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर चला था और उन्होंने 6 मैचों में 40 की औसत से 200 रन बनाये थे.
टी20 वर्ल्ड कप 2016: टी20 वर्ल्ड कप 2016 में एक बार फिर रोहित शर्मा का बल्ला शांत रहा था. रोहित शर्मा ने 5 मैचों में 17.60 की औसत से सिर्फ 88 रन बनाये थे.
टी20 वर्ल्ड कप 2021: साल 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था. इस टूर्नामेंट के दौरान रोहित शर्मा अच्छी लय में भी दिखे थे. रोहित शर्मा ने 5 मैचों में 174 रन बनाये थे. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से दो अर्धशतकीय पारियां भी निकली थीं.
टी20 वर्ल्ड कप 2022: टी20 वर्ल्ड कप के पिछले सीजन में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने खेले 6 मैचों में 19.33 की औसत से 116 रन बनाये थे. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. सेमीफाइनल मुकाबले रोहित शर्मा को इंग्लैंड ने हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था.