Rohit Sharma New Milestone: कटक वनडे में रोहित शर्मा ने किया अनोखा कारनामा, सचिन तेंदुलकर के दो कीर्तिमान को किया ध्वस्त
रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter/BCCI)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team, 2nd ODI Match 2025: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला आज यानी 9 फरवरी को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कटक (Cuttack) के बाराबती स्टेडियम (Barabati Stadium) में खेला गया. दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली हैं. वनडे सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे हैं. जबकि, इंग्लैंड की कमान जोस बटलर (Jos Buttler) के कंधों पर हैं. India Beat England, 2nd ODI Match 2025 Scorecard: कटक में रोहित शर्मा ने इंग्लिश गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के, टीम इंडिया ने 4 विकेट से दर्ज की शानदार जीत, सीरीज पर भी किया कब्जा; यहां देखें IND बनाम ENG मैच का स्कोरकार्ड

दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम ने 49.5 ओवरों में 304 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 305 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 44.3 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 119 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान रोहित शर्मा ने 90 गेंदों पर 12 चौके और सात छक्के लगाए. रोहित शर्मा ने 26वें ओवर में शानदार छक्का जड़ते हुए अपने वनडे करियर का 32वां शतक जड़ दिया.

रोहित शर्मा ने 76 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ा जो उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में 49वां शतक है. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में राहुल द्रविड़ के 48 शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा कीर्तिमान भी तोड़ डाला जो कई सालों से अटूट था. दरअसल, रोहित शर्मा भारत की ओर से 30 साल की उम्र के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर का 35 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा. रोहित शर्मा 30 साल की उम्र के बाद क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अब 36 शतक लगा चुके हैं.

टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा शतक (30 साल की उम्र के बाद)

रोहित शर्मा- 36 शतक

सचिन तेंदुलकर- 35 शतक

बता दें कि इस शतकीय पारी के दौरान रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर का एक और बड़ा कीर्तिमान तोड़ दिया हैं. अब इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया हैं. सचिन तेंदुलकर ने 346 मैचों में 15335 रन बतौर सलामी बल्लेबाज बनाए थे और अब रोहित शर्मा के नाम 343 मैचों में बतौर सलामी बल्लेबाज 15404 रन हो गए हैं. इस मामलें वीरेंद्र सहवाग पहले पायदान पर हैं. वीरेंद्र सहवाग ने बतौर सलामी बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 15758 रन बनाए हैं.