Rohit Sharma Confusion Video: राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के कंफ्यूजन की वजह से बल्लेबाजो को परेशानी उठानी पड़ी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यशस्वी जयसवाल और सरफराज खान तीसरे दिन भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि घोषणा करीब है. भारतीय कप्तान ने अपनी टेस्ट जर्सी पहन ली थी. मैदान पर वापसी के लिए तैयार दिख रहे थे, तभी ड्रिंक्स ब्रेक के बाद दोनों बल्लेबाजों ने रोहित को देखा और ड्रेसिंग रूम की ओर चलने लगे, जिससे ऐसा लगा कि भारत ने घोषणा कर दी है. इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भी यही सोचा. लेकिन रोहित के विचार अलग थे. वह खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम की ओर जाते देख आश्चर्यचकित रह गये और उन्होंने उन्हें वापस लौटने का इशारा किया. रोहित का जयसवाल और सरफराज को इशारा करते हुए वीडियो वायरल हो गया है.
वीडियो देखें:
Rofat is funny at this moment pic.twitter.com/iG6mD8z0bk
— sarthhhh (@ChiefLahk) February 18, 2024











QuickLY