Rohit Sharma Joins Elite List: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुकाबला टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज लखनऊ में खेला जा रहा हैं. इंग्लैंड के लिए टीम इंडिया को टक्कर देना आसान नहीं हैं. टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में खेले सभी पांच मैच जीते हैं. जबकि इंग्लैंड की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. यह भी पढें: Indian Team Wearing Black Armbands: भारत बनाम इंग्लैंड मैच के दौरान बिशन सिंह बेदी को भारतीय टीम ने दी श्रद्धांजलि, बांह पर बांधी काली पट्टी
हालाँकि भारतीय टीम की शुरुवात कुछ खास नहीं रही. शुभमन गिल 7 रन और विराट कोहली शून्य रन बनाकर आउट हो चुके हैं. लेकिन एक तरफ से कप्तान रोहित शर्मा डंटे हुए है. और भारतीय टीम की पारी जो बढ़ा रहे हैं. इस बीच कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 18000 रन बना लिया है.
देखें ट्वीट:
Milestone Unlocked 🔓
1⃣8⃣,0⃣0⃣0⃣ international runs & counting for #TeamIndia Captain Rohit Sharma 👏👏#CWC23 | #MenInBlue | #INDvENG pic.twitter.com/zV5pvstagT
— BCCI (@BCCI) October 29, 2023
Rohit Sharma joins the elite list. pic.twitter.com/nmLUlyQpjY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 29, 2023
बता दें की ऐसे करने वाले वह भारत के पांचवें खिलाड़ी बने है. इस लिस्ट में पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर है. सचिन ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 34,357 रन बनाए हैं. वहीँ दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं. विराट ने 26,121 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ हैं. द्रविड़ ने 24,064 रन बनाए हैं. चौथे नंबर पर सौरव गांगुली है. दादा ने 18,433 रन बनाए हैं. अब इस सूचि में एक और आम जुड़ गया है. रोहित शर्मा 18000 रनों के साथ पांचवें स्थान पर हैं. इस दौरान बीसीसीआई ने रोहित शर्मा यह बड़ी उप्लब्दी हासिल करने पर बधाई दी हैं.