Rohit Sharma In T20 International Cricket: टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बने, यहां देखें 'हिटमैन' के दिलचस्प आंकड़े
रोहित शर्मा (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेली गई. इस सीरीज में टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप किया. टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच बुधवार यानी 17 जनवरी को बेंगलुरु (Bengaluru) में खेला गया तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला टाई हो गया था. सुपर ओवर के जरिए मैच का नतीजा निकला. इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय (121*) पारी खेली.

इस पारी में रोहित शर्मा ने 11 चौकों के अलावा 8 शानदार छक्के भी जड़े. इसके साथ ही रोहित शर्मा टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसी तरह रोहित शर्मा ने छक्कों के कई सारे अन्य रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं. Team India In T20 International Cricket: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के मुकाबले इतनी बार रहे टाई, जानें कब-कब खेले गए सुपर ओवर; यहां देखें आकंड़े

ऐसी रही रोहित शर्मा की पारी

इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद रोहित शर्मा ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए महज 64 गेंदों में शतक ठोक दिया. यह रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल करियर का 5वां शतक था. इसके साथ रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए. रोहित शर्मा 69 गेंदों में 175.36 की स्ट्राइक रेट से 121 रन बनाकर नाबाद रहे.

बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बने

इस पारी के बाद रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज 169 छक्के हो गए हैं. इस मामले में रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ दिया है. मार्टिन गुप्टिल ने बतौर सलामी बल्लेबाज 161 छक्के लगाए हैं. इस मामले में आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग तीसरे पायदान पर हैं. पॉल स्टर्लिंग ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज 122 छक्के जड़े हैं. एक्टिव बल्लेबाजों ने रोहित शर्मा के आसपास भी कोई नहीं है.

रोहित एक देश में 300 इंटरनेशनल छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पारी में 8 छक्के लगाने के साथ ही एक देश में 300 इंटरनेशनल छक्के पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस पारी के बाद रोहित शर्मा के भारत में 301 छक्के हो गए हैं. इस मामले में दूसरे पायदान पर न्यूजीलैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज बल्लेबाज गुप्टिल (256) और तीसरे पर ब्रैंडन मैकुलम (230) हैं. दोनों ने ही न्यूजीलैंड की धरती पर इतने छक्के जड़ें हैं. टीम इंडिया का कोई दूसरा बल्लेबाज एक देश में 200 छक्के भी नहीं जड़ पाया है.

रोहित शर्मा बने सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले कप्तान

इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के (90) लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में रोहित शर्मा ने इयोन मोर्गन को पीछे छोड़ दिया है. इयोन मोर्गन के कप्तान के तौर पर 86 छक्के हैं.