Rohit Sharma Captaincy Record In ICC Tournament: आईसीसी टूर्नामेंट में बतौर कप्तान कुछ ऐसा रहा हैं रोहित शर्मा का प्रदर्शन; यहां देखें ‘हिटमैन’ के आकंड़ें

टीम इंडिया ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर ली हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई में करीब आठ महीने में टीम इंडिया ने दो आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम कर चुकी हैं. दिलचस्प रूप से टीम इंडिया ने इस सीजन में अजेय रहते हुए खिताब अपने नाम किया है. इसके साथ ही रोहित शर्मा टीम इंडिया के सफल कप्तानों में शुमार हुए.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter/BCCI)

India National Cricket Team: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर ली हैं. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे थे. जबकि, न्यूजीलैंड की कमान मिशेल सैंटनर (Mitchell Santner) के कंधों पर थीं. R Ashwin Stats In CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ ऐसा रहा हैं रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन, दिग्गज गेंदबाज के आकंड़ों पर एक नजर

इस रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 251 रन बनाए. टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 252 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 49 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

टीम इंडिया ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर ली हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई में करीब आठ महीने में टीम इंडिया ने दो आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम कर चुकी हैं. दिलचस्प रूप से टीम इंडिया ने इस सीजन में अजेय रहते हुए खिताब अपने नाम किया है. इसके साथ ही रोहित शर्मा टीम इंडिया के सफल कप्तानों में शुमार हुए.

आईसीसी टूर्नामेंट में बतौर कप्तान कुछ ऐसा रहा हैं रोहित शर्मा का प्रदर्शन

आईसीसी टूर्नामेंटों में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का कद बढ़ता जा रहा है. महज चार वर्षों में रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को 26 बार जीत दिलाई है. रोहित शर्मा ने साल 2021 में विराट कोहली से कमान संभाली. तब से लेकर अभी तक रोहित शर्मा ने चार आईसीसी टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी की है.

टीम इंडिया को रोहित शर्मा ने साल 2024 में दूसरी बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीत दिलाने में सफल रहे. रोहित शर्मा घरेलू मैदान पर वनडे वर्ल्ड कप जीतने के काफी करीब थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में पार्टी खराब कर दी. रोहित शर्मा ने पिछले 24 आईसीसी मुकाबलों में टीम इंडिया को 23 में जीत दिलाई हैं. महज एक मैच रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया हारी हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ ऐसा रहा हैं रोहित शर्मा का प्रदर्शन

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी में अबतक कुल 14 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 15 पारियों में 49.27 की औसत के साथ 661 रन बनाए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा के बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक निकले हैं. रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 123 रन रहा है.

कुछ ऐसा रहा हैं रोहित शर्मा का वनडे करियर

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर में 273 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 265 पारियों में 48.88 की औसत से 11,164 रन बनाए हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के बल्ले से 32 शतक और 58 अर्धशतक निकले हैं. रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन रहा है.

Share Now

Tags

2025 Champions Trophy 2025 ICC Champions Trophy 2025 Indian Premier League 2025 IPL 2025 Tata Indian Premier League 2025 Tata IPL 2025 आईपीएल 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टाटा आईपीएल 2025 टाटा इंडियन प्रीमियर लीग Champions Trophy Champions Trophy 2025 Chennai Super Kings CSK ICC Champions Trophy ICC Champions Trophy 2025 India INDIA NATIONAL CRICKET TEAM indian premier league Indian Premier League 2025 IPL IPL 2025 KKR KKR vs RCB Kolkata Knight Riders Kolkata Knight Riders Cricket Team Kolkata Knight Riders Cricket Team vs Royal Challengers Bengaluru Cricket Team Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru MI MS Dhoni Mumbai Indians RCB Rohit Sharma royal challengers bengaluru Royal Challengers Bengaluru Cricket Team shreyas iyer kkr Tata 2025 IPL Tata Indian Premier League Tata Indian Premier League 2025 Tata IPL Team India Virat Kohli आईपीएल आईपीएल 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 आरसीबी इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2025 एमआई एमएस धोनी केकेआर केकेआर बनाम आरसीबी कोलकाता नाइट राइडर्स कोलकाता नाइट राइडर्स क्रिकेट टीम बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स चेन्नई सुपर किंग्स चैंपियंस ट्रॉफी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टाटा 2025 आईपीएल टाटा आईपीएल टाटा इंडियन प्रीमियर लीग टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 टीम इंडिया भारत भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम मुंबई इंडियंस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु रोहित शर्मा विराट कोहली सीएसके

संबंधित खबरें

India vs South Africa, 2nd T20I Match Full Details: दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को हराकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी दक्षिण अफ्रीका, मैच से पहले देखें प्रीव्यू और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

IND vs SA T20 2025: हार्दिक पांड्या की 'क्लच' पारी के पीछे शुभमन गिल की 'सीक्रेट कोचिंग'? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मजेदार वीडियो

Rohit Sharma And Virat Kohli Latest ICC Rankings: आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर होने के बाद भी रोहित शर्मा और विराट कोहली पर लटकी तलवार? भविष्य को लेकर सवालों के बीच दोनों धुरंधर घिरे

New Zealand vs West Indies, 2nd Test Match Day 2 Preview: वेलिंगटन टेस्ट में दूसरे दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाज बरपाएंगे कहर या न्यूजीलैंड के बल्लेबाज करेंगे तख्ता पलट, यहां जानें मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

\