Riyan Parag New Milestone: रियान पराग ने IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए रचा इतिहास, तोड़ा अजिंक्य रहाणे का सर्वकालिक रिकॉर्ड
Riyan Parag (Photo: X)

Riyan Parag New Milestone: स्टार बल्लेबाज रियान पराग ने बुधवार 16 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का सर्वकालिक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पराग ने 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था और टूर्नामेंट के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने 2025 में शुरुआत की है. लेकिन उसका फायदा नहीं उठा पाए हैं और बड़ी पारी अभी तक नहीं आई है. पराग ने इस सीजन में अभी तक एक भी अर्धशतक नही जड़ा है. 7 मैचों में 28.83 की औसत से 173 रन बनाए हैं. इस बीच पराग ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में एक बड़ा अपने नाम किया. हालांकि वह बल्ले से इस मैच में कुछ बड़ा कमाल नहीं कर पाए. दिल्ली के खिलाफ रियान पराग 8 रन पर अक्षरा पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गए. ऐसे मी ऐसे में आइए जानतें हैं इस मैच में पराग ने अपना नाम कौनसा रिकॉर्ड किया है.

यह भी पढें: BAN W vs WI W ICC Womens WC Qualifier 2025 Live Streaming: आज बांग्लादेशके के खिलाफ वेस्टइंडीज की नजरें दूसरी जीत पर होगी, जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मैच का लुफ्त

दरअसल, पराग ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान राजस्थान रॉयल्स के लिए फील्डिंग का एक रिकॉर्ड तोडा है. कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में एक कैच पकड़ने के बाद पराग ने आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा कैच पकड़े लिए हैं. पराग ने अभिषेक पोरेल का कैच तब पकड़ा जब बल्लेबाज लॉन्ग-ऑफ पर शॉट खेलने में चूक गया. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्सके लिए पराग का यह 41वां कैच था. इस दौरान उन्होंने अजिंक्य रहाणे को पीछे दिया है. जिन्होंने राजस्थान 40 कैच पकडे़ हैं.

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज़्यादा कैच:

1 - रियान पराग: 41

2 - अजिंक्य रहाणे: 40

3 - जोस बटलर: 31

4 - यशस्वी जायसवाल: 25

5 - शिमरॉन हेटमायर: 24

मैच की बात करें तो बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 188/5 का स्कोर बनाया. आकाश पोरेल ने डीसी के लिए सबसे ज़्यादा 49 रन बनाए. केएल राहुल ने 38 रन, अक्षर पटेल 34 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 34 रन बनाए. केएल राहुल का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और उन्होंने 32 गेंदों में 38 रन बनाए, हालांकि पिच थोड़ी धीमी लग रही थी. 189 के जवाब में राजस्थान की टीम भी 4 विकेट खोकर इतने ही रन बना सकी और मैच टाई हो गया. फिर सुपर ओवर में राजस्थान ने 11 रन बनाए. जिसे दिल्ली ने 2 गेंद राहत हासिल कर लिया.

नोट: दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.