Rishabh Pant Stats Againts SRH: आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं ऋषभ पंत का प्रदर्शन, यहां देखें दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के दिलचस्प आंकड़े
ऋषभ पंत (Photo Credits: Twitter)

DC vs SRH, IPL 2024 35th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज 35वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली (Delhi) के होमग्राउंड के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. टूर्नामेंट में अब तक दोनों टीमों की बात की जाए तो सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली से बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है. सनराइजर्स हैदराबाद के पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही अच्छे ऑप्शन है. DC vs SRH, IPL 2024 35th Match: आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़े

इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें 4 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा हैं. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने 7 मैच खेले, जिसमें उसे 3 मैचों में जीत और 4 मैचों में हार मिली हैं. पॉइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद 8 अंक के साथ चौथे नंबर पर है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स 6 अंक के साथ छटवें पायदान पर है. यह मैच दिल्ली के अपने होम ग्राउंड पर खेला जाएगा.

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूती देना चाहेंगे, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद का प्रयास ऋषभ पंत को जल्द से जल्द पवेलियन की राह दिखाने पर होगा. आइए ऋषभ पंत के सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है ऋषभ पंत का प्रदर्शन

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने आईपीएल की अधिकतर टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंत का प्रदर्शन सबसे बेहतरीन रहा है. ऋषभ पंत इस बार भी बड़ी पारी खेलकर अपना रिकॉर्ड मजबूत करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे. ऋषभ पंत ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले 15 मैचों में 44.73 की औसत और 148.64 की स्ट्राइक रेट से 492 रन बनाए हैं. इस दौरान ऋषभ पंत ने 128 रन के उच्चतम स्कोर के साथ एकमात्र शतक जड़ा है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ऋषभ पंत 4 बार नाबाद भी रहे हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ ऋषभ पंत का प्रदर्शन

बता दें कि ऋषभ पंत का सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज पैट कमिंस से 4 आईपीएल मुकाबलों में सामना हुआ है. जिसमें ऋषभ पंत को पैट कमिंस ने एक बार पवेलियन भी भेजा हैं. ऋषभ पंत पैट कमिंस के खिलाफ 15 गेंदों में 19 रन बनाने में सफल रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ ऋषभ पंत ने 7 पारी में 33 गेंदों में 79 रन बनाए हैं और 1 बार आउट हुए हैं. इसके अलावा वाशिंगन सुंदर के खिलाफ ऋषभ पंत ने 5 पारियों में 31 गेंदों में 37 रन बनाए और एक बार भी आउट नहीं हुए हैं.

ऐसा रहा है ऋषभ पंत का आईपीएल करियर

ऋषभ पंत ने साल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था. अब तक ऋषभ पंत 105 मैच की 104 पारियों में 34.64 की औसत और 148.54 की स्ट्राइक रेट से 3,048 रन बना चुके हैं. दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऋषभ पंत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. ऋषभ पंत अब तक 128 रन के उच्चतक स्कोर के साथ एक शतक और 17 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. इसके अलावा ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करते हुए 90 शिकार भी कर चुके हैं.