DC vs SRH, IPL 2024 35th Match: आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़े
दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credits: Twitter)

DC vs SRH, IPL 2024 35th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज 35वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली (Delhi) के होमग्राउंड के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. टूर्नामेंट में अब तक दोनों टीमों की बात की जाए तो सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली से बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है. सनराइजर्स हैदराबाद के पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही अच्छे ऑप्शन है. DC vs SRH IPL 2024 Live Streaming: आईपीएल में आज खेला जाएगा सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबला, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने 3 मुकाबले जीते और 4 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 में टीम को जीत और 2 मुकाबलों में हार मिली है. इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

बता दें कि आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बिच अबतक कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स को 11 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने 12 मैच अपने नाम किए हैं. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे. 1 मैच दिल्ली कैपिटल्स ने 7 रन से जीता था और दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 9 रन से जीत मिली थीं. वहीं, आईपीएल 2022 में दोनों टीम के बीच 1 मुकाबला खेला गया था, जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नाम किया था.

दिल्ली कैपिटल्स के इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने 15 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ऋषभ पंत ने 15 पारियों में 44.72 की औसत और 148.64 की स्ट्राइक रेट से 492 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत के बल्ले से 1 शतक भी निकला है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 128 रन रहा है. ऋषभ पंत के अलावा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 8 मैच में 26.37 की औसत और 137.90 की स्ट्राइक रेट से 211 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में अक्षर पटेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 18 मैच में 16 विकेट झटके हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद के इन खिलाड़ियों का रहा है शानदार प्रदर्शन

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 15 मुकाबले खेले हैं. इसकी 14 पारियों में मयंक अग्रवाल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 31.69 की औसत और 138.72 की स्ट्राइक रेट से 412 रन बनाए हैं. मयंक अग्रवाल के अलावा स्टार बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी के बल्ले से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 12 मैच में 130.14 की स्ट्राइक रेट से 177 रन निकले हैं. इनके अलावा अन्य सक्रिय बल्लेबाजों का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है. गेंदबाजी की बात करें तो जयदेव उनादकट ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 मैच में 19 विकेट झटके हैं.

अरुण जेटली स्टेडियम में ऐसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े

सनराइजर्स हैदराबाद ने अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक 11 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद को 7 मैच में जीत और 4 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इस मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 197 रन रहा है. दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस मैदान पर 77 मुकाबले खेले हैं. 32 मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को जीत और 43 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली कैपिटल्स का इस पिच पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर 231 रन रहा है.