इस युवा बल्लेबाज ने क्रिकेट दिग्गजों को दिया करारा जवाब, एक हाथ से लगाया शानदार छक्का, आलोचकों के मुंह पर लगा ताला

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीन मैचों की T-20 श्रृंखला के आखिरी मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 38 गेदों में 58 रनों की साहसिक पारी खेलकर भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

ऋषभ पंत (Photo: Getty)

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीन मैचों की T-20 श्रृंखला के आखिरी मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 38 गेदों में 58 रनों की साहसिक पारी खेलकर भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जी हां युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने चेन्नई के मैदान पर अपने 58 रनों की साहसिक पारी के दौरान तीन गगनचुम्बी छक्के लगाये और और पाच दर्शनीय चौके भी. ऋषभ पंत ने भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को कल के मैच में भरपूर साथ दिया. शिखर धवन ने अपनी 92 रनों की पारी में 62 गेदों का सामना किया. इस इस दौरान उन्होंने दो छक्के और दस चौके भी लगाये. जिसके बदौलत भारत ने मेहमान टीम पर 6 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रहा.

युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के स्थान पर भारतीय टीम में शामिल किया है. ऋषभ पंत के लगातार दो मैचों में ख़राब प्रदर्शन के वजह से उन्हें पूर्व सीनियर खिलाडियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा था. लेकिन इस युवा बल्लेबाज ने कल के मैच में अपने शानदार बल्लेबाजी से अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. यह भी पढ़ें-पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा, ऋषभ पंत नही बल्कि यह धाकड़ खिलाड़ी है भविष्य का बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज

ऋषभ पंत कल भारत के लिए चार नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे उस समय भारत की खस्ता हाल थी. लेकिन इस बल्लेबाज ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का भरपूर साथ दिया और कभी भी टीम को प्रेशर में आने नही दिया. हम आपको बता दें कि भारतीय पारी के 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर इस युवा बल्लेबाज कैरेबियन खिलाड़ी कैरोन पोलार्ड की गेंद पर एक हाथ से शानदार छक्का लगाया. जिसे देखकर दर्शकों को इस खिलाड़ी के अंदर भविष्य का धोनी नजर आया.

Share Now

\