England National Cricket Team vs India National Cricket Team, 1st Test Match 2025: इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला टेस्ट मैच 20 जून से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले (Headingley) में खेला जा रहा हैं. पहले दिन का खेल पूरी तरह से भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा. इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. यह भी पढ़ें: England vs India, 1st Test Day 2 Live Streaming In India: लीड्स टेस्ट में दूसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज करेंगे रनों की बारिश या इंग्लैंड के गेंदबाज करेंगे वापसी, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने इस फैसले को गलत साबित करते हुए स्टंप्स तक 85 ओवर में 3 विकेट पर 359 रन बना लिए. कप्तान शुभमन गिल 127* और विकेटकीपर ऋषभ पंत 65* रन बनाकर नाबाद लौटे. ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले के पहले दिन बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज की. अपनी पारी का 52वां रन बनाते ही ऋषभ पंत के टेस्ट करियर में 3,000 रन पूरे हो गए. टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे सबसे तेज विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. चलिए ऋषभ पंत की पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को 221 रन के कुल स्कोर पर यशस्वी जायसवाल (101) के रूप में तीसरा झटका लगा था. उसके बाद बल्लेबाजी पर आए ऋषभ पंत ने कप्तान शुभमन गिल के साथ पारी को आगे बढ़ाया और अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इस दौरान 52वां रन बनाते ही ऋषभ पंत के 3,000 रन भी पूरे हो गए. ऋषभ पंत अपनी पारी में अब तक 4 चौके और 1 छक्का भी जड़ चुके हैं.
एडम गिलक्रिस्ट हैं सबसे तेज 3,000 रन पूरे करने वाले विकेटकीपर
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 3,000 रन पूरे करने वाले पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट हैं. एडम गिलक्रिस्ट ने 63 पारियों में यह कारनामा किया था. ऋषभ पंत ने 76वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल करते हुए इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया हैं.
कुछ ऐसा रहा है ऋषभ पंत का टेस्ट करियर?
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ही अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था. ऋषभ पंत अब तक 44 टेस्ट मैच खेले चुके हैं, जिसकी 76 पारियों में 42 से अधिक की औसत और 73 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 3,000 से अधिक रन बना चुके हैं. इस दौरान ऋषभ पंत ने छह शतक और 15 अर्धशतक जड़े हैं. ऋषभ पंत का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 159 रन का रहा है. ऋषभ पंत विकेट के पीछे भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 164 शिकार कर चुके हैं.













QuickLY