ENG vs IND 2nd Test 2025: बर्मिंघम में इतिहास रचने से एक कदम दूर ऋषभ पंत, भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में बना सकते हैं कई वर्ल्ड रिकॉर्ड
ऋषभ पंत (Photo Credit: X/@BCCI)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई(बुधवार) से बर्मिंघम(Birmingham ) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड(Edgbaston) में खेला जाएगा. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ की शुरुआत भले ही भारत के लिए हार के साथ हुई हो, लेकिन विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने एक बार फिर अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. हेडिंग्ले टेस्ट में पंत ने दोनों पारियों में शतक जड़ते हुए कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किए और अब बर्मिंघम टेस्ट में एक और शतक के साथ वे इतिहास रचने के बेहद करीब हैं. जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट से दिया जाएगा आराम? वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत टीम इंडिया कर सकती है बड़ा फैसला

हेडिंग्ले में दो शतक, अब बर्मिंघम में तीसरे की तैयारी

पहले टेस्ट में ऋषभ पंत ने पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में 118 रनों की शानदार पारियां खेलीं. यह प्रदर्शन तब आया जब टीम इंडिया को जीत की सख्त ज़रूरत थी. हालांकि इंग्लैंड ने यह मैच पांच विकेट से जीत लिया, लेकिन पंत के दोहरे शतक ने सीरीज़ में भारत की उम्मीदों को ज़िंदा रखा है. बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में 2 जुलाई( बुधवार) से दूसरा टेस्ट शुरू होने वाला है और पंत इस मैदान से भी शानदार यादें रखते हैं. 2022 में पंत ने यहीं पर इंग्लैंड के खिलाफ 146 रन की शानदार पारी खेली थी. अगर वे इस बार फिर से शतक जड़ते हैं, तो वे तीन लगातार टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ चार शतक लगाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज़ बन जाएंगे.

कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स पर नजर

  • तीन टेस्ट में चार शतक: ऐसा करने वाले दुनिया के पहले विदेशी बल्लेबाज़ बन सकते हैं.
  • दो लगातार टेस्ट में तीन शतक: पंत ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बनेंगे.
  • बर्मिंघम में दो शतक: अब तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ इस मैदान पर दो टेस्ट शतक नहीं लगा पाया है। पंत यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं.
  • इंग्लैंड में लगातार तीन टेस्ट में शतक: ऐसा करने वाले राहुल द्रविड़ के बाद पंत दूसरे भारतीय बन सकते हैं.
  • दुनियाभर में ऐसे कुल छह बल्लेबाज़ हैं: जिनमें डॉन ब्रैडमैन, राहुल द्रविड़, ब्रायन लारा, चार्ल्स मैककार्टनी, वॉरेन बार्ड्सले और डेरिल मिशेल शामिल हैं. पंत इन दिग्गजों की सूची में शामिल हो सकते हैं.

    बर्मिंघम में भारतीय बल्लेबाज़ों के शतक

  • सचिन तेंदुलकर – 1996
  • विराट कोहली – 2018
  • ऋषभ पंत – 2022
  • रवींद्र जडेजा – 2022

अब अगर पंत यहां दोबारा शतक जड़ते हैं, तो वे इस मैदान पर दो टेस्ट शतक लगाने वाले पहले भारतीय होंगे. ऋषभ पंत के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 8 शतक हो गए हैं. इसी के साथ उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (6 टेस्ट शतक) को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बन गए हैं. पंत ने हेडिंग्ले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़कर एक और इतिहास रच दिया. वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने हैं. दुनिया में अब तक सिर्फ दो विकेटकीपर बल्लेबाज़ एंडी फ्लावर और अब ऋषभ पंत ने ये कारनामा किया है.