
Royal Challengers Bengaluru Women vs Gujarat Giants Women 12th Match, WPL 2025 Live Streaming: महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) का 12वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला और गुजरात जायंट्स महिला के बीच आज यानी 27 फरवरी को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का यह पांचवां मैच है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला ने अब तक चार मैच खेली हैं. जिसमें 2 में जीत और 2 में हार का समाना किया है. ऐसे में इस मैच में बेंगलुरु की टीम तीसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. दूसरी ओर, गुजरात जायंट्स ने भी अब तक 4 मैच खेली है. जिसमें तीन में हार का सामना करना पड़ा है और एक में जीत दर्ज की है. ऐसे में एक रोमांचक मैच देखें को मिलेगा. गुजरात जायंट्स की कप्तानी एश्ले गार्डनर करेंगी. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान स्मृति मंधाना के हाथों में होगी.
महिला प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला और गुजरात जायंट्स महिला के बीच 12वां मुकाबला कब खेला जाएगा?
महिला प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला और गुजरात जायंट्स महिला के बीच सातवां मुकाबला 27 फरवरी गुरुवार को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय इससे आधे घंटे पहले होगा.
महिला प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला और गुजरात जायंट्स महिला के बीच 12वां मुकाबला कहां देखें?
महिला प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला और गुजरात जायंट्स महिला के बीच 12वें मुकाबले का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 के चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.
दोनों टीमों की स्क्वाड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गार्थ, राघवी बिस्ट, स्नेह राणा, एकता बिष्ट, रेणुका सिंह ठाकुर, सब्बिनेनी मेघना, नुजहत परवीन, हीथर ग्राहम, चार्लोट डीन, जाग्रवी पवार, प्रेमा रावत, जोशिता वीजे
गुजरात जायंट्स महिला टीम: बेथ मूनी (विकेटकीपर), एशले गार्डनर (कप्तान), हरलीन देयोल, फोएबे लिचफील्ड, काशवी गौतम, डींड्रा डॉटिन, तनुजा कंवर, भारती फुलमाली, सिमरन शेख, मेघना सिंह, प्रिया मिश्रा, डेनिएल गिब्सन, मन्नत कश्यप, शबनम एमडी शकील, प्रकाशिका नाइक, दयालन हेमलता, सयाली सतघरे, लौरा वोल्वार्ड्ट