हैदराबाद: आज IPL 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेश्नल स्टेडियम में रात आठ बजे से खेला जाएगा। बता दे कि हैदराबाद की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर है वहीं दूसरी तरफ बैंगलोर की टीम छठे स्थान पर है। ऐसे में विराट की टीम के लिए यह जीत बेहद जरुरी है.
हैदराबाद के पास सिद्धार्थ कौल, राशिद खान, संदीप शर्मा, बासिल थम्पी जैसे गेंदबाज है और इसके अलावा शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी और युसूफ पठान जैसे ऑलराउंडर भी हैं। जो किसी भी वक्त मैच का रुख बदल सकते है. विराट कोहली की अगुवाई वाली बेंगलुरु के लिए अब हर 'मैच करो या मरो' जैसा है.एक हार उसकी अंतिम चार में पहुँचने के सपने पर विराम लगा सकती है.
SRH Vs RCB, पॉइंट्स टेबल, पर्पल कैप, शेड्यूल
पॉइंट्स टेबल. पर्पल कैप होल्डर सहित शेड्यूल देखने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
वही हैदराबाद के बल्लेबाजों की बात करे तो अब तक के मैचों में कोई भी बल्लेबाज ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है जिससे बड़ा स्कोर खड़ा हो सके. लेकिन हैदराबाद के गेंदबाजों ने इस लीग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, इसके साथ ही अपनी टीम को कम स्कोर वाले मैच भी जीताए है।
SRH vs RCB IPL 2018, Free Live Telecast on Star Sports:
दर्शक फ्री लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते है. मैच रात 8 बजे शुरू होगा जबकि 7.30 को टॉस होगा। जिसके बाद पता चलेगा कौन सी टीम बल्लेबाजी या गेंदबाजी करेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
RCB टीम विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के दम पर खड़ी है, अगर अभी तक के मैचों को देखा जाए तो एेसा ही लगता है कि जितने भी मैच बेंगलुरु की टीम ने मैच जीते है, उन मैचों में इन दोनों बल्लेबाजों का अपना अहम योगदान रहा है। ऐसे में इन दोनों का आज के मैच में चलना बेहद जरुरी है. जिससे आरसीबी को मैच जीतने में आसानी हो.
SRH vs RCB IPL 2018, Free Live Streaming Online on Hotstar-
आरसीबी बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच फ्री लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन हॉटस्टार पर देख सकते है.
बता दे कि हैदराबाद के अभी नौ मैचों में सात जीत से 14 अंक हैं और उसने प्लेऑफ में जगह बनाने मजबूत दावा पेश किया है.
ऐसा होगा संभावित प्लेइंग इलेवन-
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, सरफराज खान, क्रिस वोक्स, युजवेंद्र चहल, ब्रेंडन मैक्कुलम, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, क्विंटन डि कॉक, मनदीप सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, कोलिन डी ग्रांडहोम, उमेश यादव, मोइन अली, मनन वोहरा, अनिकेत चौधरी, मुरुगुन अश्विन, मनदीप सिंह, पवन नेगी, मोहम्मद सिराज, पार्थिव पटेल, अनिरुद्ध जोशी, पवन देशपांडे, टिम साउदी, कोरी एंडरसन।
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, ऋद्धिमान साहा, सिद्धार्थ कौल, दीपक हुड्डा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, यूसुफ पठान, श्रीवत्स गोस्वामी, रिकी भुई, बासिल थम्पी, टी. नटराजन, सचिन बेबी, बिपुल शर्मा, मेहंदी हसन, तन्मय अग्रवाल, एलेक्स हेल्स, कार्लोस ब्रेथवेट, राशिद खान, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, क्रिस जॉर्डन।