बेंगलुरू. राजस्थान रॉयल्स आज यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल-12 के मैच में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी। राजस्थान की टीम इस समय लीग की अंकतालिका में 12 मैचों में पांच जीत और सात हार के साथ 10 अंक लेकर सातवें नंबर पर है। टीम की कोशिश बीते दो मैचों से चले आ रहे अपने विजयी क्रम को जारी रखने की होगी।
प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उसे अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे। इस मैच के बाद राजस्थान के कप्तान स्टीवन स्मिथ विश्व कप टीम में शामिल होने के लिए आस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे। जाने से पहले स्मिथ जीत के साथ इस संस्करण का समापन करना चाहेंगे। (मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें).
वहीं, दूसरी तरफ विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर की टीम अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। बेंगलोर को रविवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।
बल्लेबाजी में टीम को एक बार फिर अब्राहम डिविलियर्स और कप्तान कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिन्होंने इस सीजन में अब तक क्रमश: 431 और 423 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल 12 मैचों में अब तक 16 विकेट हासिल कर दूसरे नंबर पर हैं। बेंगलोर ने 12 मैचों में चार जीते हैं और आठ हारे हैं। टीम इस समय आठ अंकों के साथ सबसे नीचे आठवें नंबर पर है।