IPL 2024, RCB vs KKR 10th Match: आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 10वां मुकाबला खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. इस सीजन में आरसीबी ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को एक मैच जीता है और एक में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं केकेआर ने एक मैच खेला है और उसे जीता है. इस स्टेडियम में अब तक 89 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं. इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 37 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 48 मुकाबले जीते हैं. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन और दूसरी पारी का 147 रन है. इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को पांचवां बड़ा झटका लगा हैं. अनुज रावत 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का स्कोर 151/5.
Match 10. WICKET! Over: 17.3 Anuj Rawat 3(3) ct Phil Salt b Harshit Rana, Royal Challengers Bengaluru 151/5 https://t.co/CJLmcs7aNa #TATAIPL #IPL2024 #RCBvKKR
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024