RCB vs GT, IPL 2024 52th Match: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

इस सीजन में शुभमन गिल के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस ने दस मुकाबले खेले हैं. इस दौरान गुजरात टाइटंस ने 4 मैच जीते हैं और 6 मैच में हार मिली है. फाफ डु प्लेसिस की अगुआई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी अबतक दस मुकाबले खेले हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3 मैच जीते हैं और 7 मुकाबलों में शिकस्त झेली है.

गुजरात टाइटंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Photo Credits: Twitter)

RCB vs GT, IPL 2024 52th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु (Bengaluru) के होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. दोनों ही टीमों को अगर प्लेऑफ की अपनी धुंधली उम्मीद को जिंदा रखना है तो हर हाल में ये मुकाबला जीतना होगा. अगर हारे तो प्लेऑफ का टिकट दूर की कौड़ी हो जाएगा. RCB vs GT, IPL 2024 52th Match Head to Head And Pitch Report: आज गुजरात टाइटंस को मिलेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से कड़ी चुनौती, हेड-टू-हेड आकंड़ो और पिच रिपोर्ट पर एक नजर

बता दें कि आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दोनों टीमों ने दो-दो मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस सीजन दोनों टीमों के बीच दूसरी भिड़ंत देखने को मिलेगी. पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 9 विकेट से शानदार जीत मिली थी. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 मुकाबला खेला गया था, जिसे गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से अपने नाम किया था.

इस सीजन में शुभमन गिल के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस ने दस मुकाबले खेले हैं. इस दौरान गुजरात टाइटंस ने 4 मैच जीते हैं और 6 मैच में हार मिली है. फाफ डु प्लेसिस की अगुआई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी अबतक दस मुकाबले खेले हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3 मैच जीते हैं और 7 मुकाबलों में शिकस्त झेली है.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

विराट कोहली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 4 मैचों में 151 की औसत और 142.45 की स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाए हैं. इस दौरान 'किंग' कोहली के बल्ले से गुजरात टाइटंस के खिलाफ 1 शतक और 3 अर्धशतक भी निकल चुके हैं.

शुभमन गिल: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने 12 पारियों में 33.55 की औसत और 143.12 की स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाए हैं. शुभमन गिल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 104 रन रहा है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, स्वप्निल सिंह.

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल (कप्तान), साईं सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, राहुल तेवतिया, साई किशोर, मोहित शर्मा, नूर अहमद.

Share Now

\