RCB vs DC, WPL 2025 14th Match Key Players To Watch Out: आज आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगी कांटे की टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला (Photo Credits: Twitter)

Royal Challengers Bengaluru (WPL) vs Delhi Capitals (WPL), Womens Premier League 2025 14th Match: महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का 14वां मुकाबला आज यानी 1 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला क्रिकेट टीम बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. आरसीबी की टीम ने अब तक पांच मैचों में से दो मैच जीते हैं और तीसरे स्थान पर है, जबकि दिल्ली ने पांच में से तीन मैच जीते हैं और दूसरे स्थान पर है. पिछली बार जब दोनों टीमों का सामना हुआ था, तब दिल्ली ने बैंगलोर को 2 विकेट से हराया था. इस बार भी दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई मेग लैनिंग (Meg Lanning) कर रहीं हैं. जबकि, आरसीबी की कमान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के कंधों पर हैं. RCB vs DC, WPL 2025 14th Match Winner Prediction: दिल्ली कैपिटल्स को हराकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंचना चाहेगी आरसीबी, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक छह मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम ने चार मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है, जबकि आरसीबी ने पांच में से दो मैच जीते हैं और तीसरे नंबर पर मौजूद है.

इस सीजन में आरसीबी की टीम अब तक उतार-चढ़ाव भरे प्रदर्शन से गुजरी है. आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने अब तक बड़ी पारी खेलने में असफल रहीं हैं. एलिस पेरी और रिचा घोष टीम की मिडिल आर्डर की ताकत हैं और उनके प्रदर्शन पर बहुत कुछ निर्भर करेगा. गेंदबाजी में रेणुका सिंह ठाकुर और किम गर्थ की जोड़ी तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेगी, जबकि स्पिन विभाग में जॉर्जिया वेयरहैम और स्नेह राणा पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.

दूसरी तरफ, इस टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स अब तक शानदार फॉर्म में नजर आई है. कप्तान मेग लैनिंग और शैफाली वर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स को लगातार अच्छी शुरुआत दी है. जेमिमा रोड्रिग्स और एनाबेल सदरलैंड दिल्ली कैपिटल्स के मिडिल आर्डर की मजबूत कड़ी हैं, जबकि जेस जोनासन और शिखा पांडे गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगी. टीम की गेंदबाजी में मारिज़ाने कैप और टिटास साधु भी प्रभावशाली साबित हुई हैं.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (RCB W vs DC W Head To Head)

आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक पांच टी20 मुकाबले खेले गए है. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने चार मुकाबले अपने नाम किया हैं. जबकि, आरसीबी की टीम महज एक मैच ही अपने नाम कर सकीं हैं. आकंड़ों से ये साफ़ जाहिर होता हैं कि आज दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती हैं.

इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

मेग लैनिंग: दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज मेग लैनिंग ने पिछले 10 मैचों में 36.6 की औसत और 122.81 की स्ट्राइक रेट के साथ 366 रन बनाई हैं. मेग लैनिंग की क्लास बल्लेबाजी और कप्तानी टीम के लिए बेहद अहम होगी.

शेफाली वर्मा: दिल्ली कैपिटल्स की विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने पिछले 10 मैचों में 35.56 की औसत और 159.2 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ 320 रन बनाए हैं. अगर शेफाली वर्मा अपने विस्फोटक अंदाज में खेलती हैं, तो दिल्ली की टीम को अच्छी और तेज़ शुरुआत मिल सकती है.

मारिज़ान कैप: दिल्ली कैपिटल्स की स्टार ऑलराउंडर मारिज़ान कैप ने पिछले 8 मुकाबलों में 6.19 की किफायती इकॉनमी और 17.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 11 विकेट अपने नाम की हैं. मारिज़ान कैप की स्विंग गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही दिल्ली के लिए अहम साबित हो सकते हैं.

एलीस पेरी: आरसीबी की घातक आलराउंडर एलीस पेरी ने 9 मैचों में 69.4 की बेहतरीन औसत और 125.72 की स्ट्राइक रेट से 347 रन बनाए हैं. गेंद से भी एलीस पेरी ने छाप छोड़ा है.

स्मृति मंधाना: आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने अब तक 10 मैचों में 30 की औसत और 133.92 की स्ट्राइक रेट के साथ 300 रन बनाए हैं. स्मृति मंधाना टॉप आर्डर में टीम को अच्छी शुरुआत देने की भरपूर प्रयास करेंगी.

एकता बिष्ट: आरसीबी की युवा गेंदबाज एकता बिष्ट ने 8 मुकाबलों में 13 विकेट झटके हैं. 7.3 की इकॉनमी और 9.92 की स्ट्राइक रेट के साथ एकता बिष्ट का प्रदर्शन शानदार रहा है. एकता बिष्ट की गेंदबाजी टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकती है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, मरिज़ैन कैप/निकी प्रसाद, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), निकी प्रसाद, अन्नाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, टिटास साधु, शिखा पांडे, मिनु मणि.

आरसीबी: स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल वायट-हॉज, एलिस पेरी, राघवी आनंद सिंह बिस्ट, कनिका आहूजा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, स्नेह राणा, किम गार्थ, प्रेमा रावत, रेणुका सिंह ठाकुर.