RCB vs DC, IPL 2024 62nd Match Stats And Record Preview: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज कर प्लेआफ का दावा पुख्ता करने उतरेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, आज मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
आईपीएल का 62वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर होगी. दोनों के लिए हार का मतलब प्लेऑफ की उम्मीदों पर पानी का फिर जाना है.
RCB vs DC, IPL 2024 62nd Match Records and Approaching Milestones: बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 62वां मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और अक्षर पटेल (Axar Patel) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) पहली आपस में टकराएंगी. आईपीएल के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के प्रदर्शन में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. Virat Kohli Stats Against DC: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन, यहां देखें ‘रन मशीन’ के दिलचस्प आंकड़े
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल 2024 में अबतक मिला जुला प्रदर्शन रहा है. दोनों टीमें अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. आज का मुकाबला भी निश्चित रूप से एक नॉकआउट मैच होगा. इस मैच में जो भी यह मैच हारेगा वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स दोनों को इस मैच में जीत की बेहद जरूरत है क्योंकि प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए उन्हें अपने बचे हर मैच जीतने हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम आईपीएल पॉइंट्स टेबल में 10 पॉइंट्स के साथ 7वें पायदान पर मौजूद हैं. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में 12 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है. दिल्ली के प्लेऑफ में जाने की संभावना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से ज्यादा है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं जो इस सीजन में 500 रन पार करने वाले पहले बल्लेबाज बने है. आज के मुकाबले में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को विराट कोहली से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी. गेंदबाजों ने हालांकि आरसीबी को निराश किया है. मोहम्मद सिराज, यश दयाल, कर्ण शर्मा और स्वप्निल सिंह कोई भी कमाल नहीं कर सका है.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
टी20 क्रिकेट में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज शाई होप को 2500 रनों की उपलब्धि हासिल करने के लिए दस रन और चाहिए.
इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को 700 तक पहुंचने के लिए दो और चौकों की जरूरत है.
इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को 4500 रन तक पहुंचने के लिए छह रन और चाहिए.
इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को 50 रन तक पहुंचने के लिए तीन और कैच की दरकार है.
टी20 क्रिकेट के दिल्ली कैपिटल्स के घातक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को 450 चौके पूरे करने के लिए छह और चौकों की आवश्कयता है.
टी20 क्रिकेट के दिल्ली कैपिटल्स के आलराउंडर ललित यादव को 50 कैच तक पहुंचने के लिए तीन कैच की जरूरत है.