Ravichandran Ashwin: राजकोट में लगा आर अश्विन देंगे रिकॉर्ड्स की झड़ी, ये अनोखा कारनामा करने से महज एक कदम दूर
स्टार गेंदबाज आर अश्विन ने टीम इंडिया के लिए अब तक खेले गए 97 टेस्ट मैचों में 23.92 के औसत से 499 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. ऐसे में राजकोट टेस्ट में एक विकेट लेते ही आर अश्विन अपने 500 टेस्ट विकेट पूरे कर लेंगे. ऐसा अनोखा कारनामा करने वाले आर अश्विन दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. वहीं ऑलओवर आर अश्विन 500 टेस्ट विकेट लेने वाले 9वें गेंदबाज बनेंगे.
मुंबई: दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड (England) को 106 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. अब सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में 15 फरवरी से खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान शनिवार यानी 10 फरवरी को कर दिया गया है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) सीरीज के आगामी मैचों का हिस्सा नहीं होंगे.
तीसरा टेस्ट टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाला है. तीसरे टेस्ट मैच में सभी की निगाहें टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन पर टिकी होंगी. आर अश्विन उस मैच में एक विकेट लेते ही अपने टेस्ट करियर के 500 विकेट पूरे कर लेंगे. अब तक आर अश्विन के नाम 499 टेस्ट विकेट हैं और वह अपना 500वां विकेट लेने राजकोट के मैदान पर उतरेंगे. IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर हुए केएल राहुल, इस युवा बल्लेबाज को मिला मौका
500वां विकेट से एक विकेट दूर
स्टार गेंदबाज आर अश्विन ने टीम इंडिया के लिए अब तक खेले गए 97 टेस्ट मैचों में 23.92 के औसत से 499 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. ऐसे में राजकोट टेस्ट में एक विकेट लेते ही आर अश्विन अपने 500 टेस्ट विकेट पूरे कर लेंगे. ऐसा अनोखा कारनामा करने वाले आर अश्विन दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. वहीं ऑलओवर आर अश्विन 500 टेस्ट विकेट लेने वाले 9वें गेंदबाज बनेंगे. सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के नाम पर दर्ज है. मुथैया मुरलीधरन ने महज 87 टेस्ट मैचों में ये अनोखा कारनामा किया था.
बता दें, अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 24 बार फोर विकेट हॉल, 34 बार फाइव विकेट हॉल और 8 बार 10 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. वहीं बल्ले से भी अश्विन का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. उन्होंने 26.59 के औसत से 3271 रन बनाए हैं. इसमें 5 शतक और 14 अर्धशतक भी शामिल हैं.
अनिल कुंबले को छोड़ सकते हैं पीछे
भारतीय सरजमीं पर अब तक सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले के नाम है. अनिल कुंबले ने भारतीय सरजमीं पर 350 विकेट चटकाए हैं. वहीं आर अश्विन के नाम भारतीय सरजमीं पर 56 टेस्ट मैच में 343 विकेट है. आर अश्विन 5 विकेट लेते ही अनिल कुंबले को पीछे छोड़ देंगे और घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.