रवि शास्त्री कमेंट्री ही अच्छी करते हैं, उन्हें कोच पद से हटाया जाए: चेतन चौहान
पूर्व टेस्ट क्रिकेटर चेतन चौहान ने भारतीय टीम के मुख्य कोच पद से रवि शास्त्री को हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि रवि शास्त्री कमेंटरी में ही अच्छे लगते हैं और उन्हें कोच पद से हटा दिया जाना चाहिए. साथ ही चेतन चौहान ने इंग्लैंड में टीम इंडिया की हार का जिम्मेदार रवि शास्त्री को बताया है.
नई दिल्लीः इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार के बाद खिलाड़ियों के साथ-साथ कोच रवि शास्त्री को भी कड़ी आलोचनाओं हो रही है. इसी कड़ी में बता दें कि रवि शास्त्री ने इंग्लैंड में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद जब ये बयान दिया कि 'ये पिछले 15-20 सालों की सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेट टीम है', तब उन पर आलोचकों का आक्रमण और तेज हो गया. अब इस लिस्ट में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर चेतन चौहान का नाम भी शामिल हो गया है जिन्होंने बड़ा बयान दिया है.
पूर्व टेस्ट क्रिकेटर चेतन चौहान ने भारतीय टीम के मुख्य कोच पद से रवि शास्त्री को हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि रवि शास्त्री कमेंटरी में ही अच्छे लगते हैं और उन्हें कोच पद से हटा दिया जाना चाहिए. साथ ही चेतन चौहान ने इंग्लैंड में टीम इंडिया की हार का जिम्मेदार रवि शास्त्री को बताया है. यह भी पढ़े-इंग्लैंड में हारने के बाद रवि शास्त्री ने बीसीसीआई से की ये बड़ी मांग
चेतन चौहान ने कहा, 'रवि शास्त्री को ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले मुख्य कोच के पद से हटा देना चाहिए.
ज्ञात हो कि बीसीसीआई की सलाहकार समिति द्वारा भारतीय टीम का कोच चुने जाने के 13 महीने बाद भी रवि शास्त्री भारतीय टीम को विदेश में कोई अहम सीरीज जिताने में सफल नहीं हुए हैं.