Rajasthan vs Lucknow, TATA IPL 2025 36th Match Toss Winner Prediction: राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कौन होगा टॉस का किंग? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी
राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants IPL Stats: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का 36वां मुकाबला आज यानी 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. लखनऊ सुपर जायंट्स का अब तक इस सीजन मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने अपने प्रदर्शन से निराश किया हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई संजू सैमसन (Sanju Samson) कर रहे हैं. जबकि, लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कंधों पर हैं. RR vs LSG, TATA IPL 2025 36th Match Winner Prediction: राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

लखनऊ का रिकॉर्ड राजस्थान के खिलाफ काफी खराब रहा है. इतना खराब कि किसी को भी शर्म आ जाएगी. आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक सात मुकाबले खेले हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने चार मैच जीते हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने सात मैचों में से दो में जीत हासिल की है. इस मुकाबले में दोनों टीमें जीत दर्ज करना चाहेंगी. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती हैं.

राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के आकंड़ें (RR vs LSG Head To Head In IPL)

आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अबतक कुल पांच मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स का पड़ला भारी रहा है. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चार मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, लखनऊ सुपर जायंट्स को महज एक मैच में जीत नसीब हुई हैं. इस सीजन दोनों टीम की यह पहली भिड़ंत है. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने दोनों मुकाबले अपने नाम किए थे. पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से जीत मिली थी, वहीं दूसरा 20 रन से जीता था.

टॉस का महत्व

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच काली मिट्टी से बनी है. इस पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनों को मदद करती है. इस सीजन में यहां पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस मैदान पर पिछले कुछ मैचों में टीमों ने बड़े स्कोर बनाए हैं. मैच के शुरुआती ओवरों से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है. इस मैदान की बाउंड्री बड़ी है, इसलिए बल्लेबाजों को रन बनाना चुनौतीपूर्ण होगा पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाने के इरादे से उतरेगी.

यहां की पिच से एक रोचक मुकाबला देखने को मिलता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. पिछले आईपीएल सीज़न में इस मैदान पर खेले गए मैचों में टॉस गवांने वाली टीम ने 59% मुकाबले जीते थे, जो टॉस की अहमियत को दर्शाता है.

राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स में कौन होगा टॉस का बॉस? (RR vs LSG Toss Winner Prediction)

राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों में, राजस्थान रॉयल्स ने चार टॉस जीते हैं जबकि लखनऊ सुपर जाइंट्स ने केवल एक टॉस जीता है. आज के रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स टॉस जीत सकती हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षाना, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे.

लखनऊ सुपर जायंट्स: मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, रवि बिश्नोई और दिग्वेश सिंह राठी.

नोट: राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.