Sanju Samson Fitness: राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन ने आखिरकार फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वे 18 मई( रविवार) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वापसी के लिए तैयार हैं. 30 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज साइड स्ट्रेन की वजह से टीम के पिछले पांच मुकाबलों से बाहर चल रहे थे, जिससे टीम की हालत पहले से ही खराब होती चली गई. सीजन की शुरुआत से पहले ही सैमसन अंगुली की चोट से जूझ रहे थे और केवल बल्लेबाज के तौर पर ही मैदान पर उतर सके थे. लेकिन जब उन्होंने लय पकड़नी शुरू की, तब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 19 गेंदों में 31 रन की तेजतर्रार पारी खेलने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए. राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग मैच से पहले जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
इसके बाद से वे एक भी मुकाबला नहीं खेल सके और राजस्थान को उनकी गैरमौजूदगी में सिर्फ एक ही जीत मिली है. टीम अब तक 12 में से सिर्फ 3 मुकाबले जीत पाई है और अंकतालिका में निचले पायदान पर पहुंच चुकी है.
सीनियर के हाथ में फिर से कप्तानी, गेंदबाजी बनी सबसे बड़ी कमजोरी
सैमसन की वापसी का मतलब है कि युवा बल्लेबाज रियान पराग अब कप्तानी का जिम्मा फिर से सीनियर खिलाड़ी को सौंपेंगे. गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में पराग ने 95 रन की जबरदस्त पारी खेली थी और कप्तानी में परिपक्वता भी दिखाई थी. हालांकि टीम की हार ने इन कोशिशों को फीका कर दिया. राजस्थान के लिए इस सीजन की सबसे बड़ी चिंता रही है उनकी कमजोर गेंदबाजी। टीम का गेंदबाजी औसत 52.1 है, जो लीग में सबसे खराब है. ऊपर से संदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर जैसे प्रमुख तेज गेंदबाज भी चोट के चलते टीम से बाहर हो चुके हैं। इन हालातों में टीम के पास अनुभवहीन विकल्प ही बचे हैं.
PBKS है फॉर्म में, टॉप-2 की रेस में शामिल
वहीं पंजाब किंग्स इस वक्त पूरी तरह लय में नजर आ रही है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम 15 अंकों के साथ टॉप-2 में पहुंचने की रेस में बनी हुई है. टीम को अगर अपने बाकी बचे तीन में से सिर्फ दो मुकाबले जीतने हैं तो प्लेऑफ की जगह पक्की हो जाएगी. पंजाब के दो अनकैप्ड ओपनर प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह इस सीजन सबसे विस्फोटक जोड़ी के रूप में उभरे हैं. हालांकि पंजाब को भी झटके लगे हैं. ऑस्ट्रेलिया के स्टार्स जोश इंग्लिस और मार्कस स्टोइनिस उपलब्ध नहीं होंगे. ऐसे में मिचेल ओवेन या काइल जैमीसन जैसे विदेशी खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है.













QuickLY