डबलिन: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और द वॉल' (दीवार) के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ को आईसीसी (ICC) के 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल किया गया है. राहुल यह सम्मान हासिल करने वाले पांचवें भारतीय क्रिकेटर हैं. बताना चाहते है कि उनसे पहले बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, सुनील गावस्कर और अनिल कुंबले को यह सम्मान हासिल हो चुका है. बेदी, कपिल और गावस्कर का नाम हॉल ऑफ फेम की साल 2009 में जारी पहली सूची में नाम था. द्रविड़ से पहले इस सूची में शामिल होने वाले आखिरी भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले थे. कुंबले को साल 2009 में इस सूची में आईसीसी ने शामिल किया था.
ज्ञात हो कि भारतीय समयानुसार रविवार देर रात आईसीसी ने डब्लिन (आयरलैंड) में आयोजित समारोह में राहुल द्रविड़ के नाम की घोषणा की. इंडिया-ए की कोचिंग प्रतिबद्धताओं के चलते पूर्व क्रिकेटर समारोह में भाग नहीं ले पाए.
The Wall is in The Hall!
Here's his #ICCHallOfFame cap 👀 pic.twitter.com/gbn5aA1G4J
— ICC (@ICC) July 1, 2018
After inducting them into the #ICCHallofFame this evening, we take a look back at some of Rahul Dravid and Ricky Ponting's most memorable duels.
👉 https://t.co/UJRLSlynSs pic.twitter.com/P1kvgJDr8t
— ICC (@ICC) July 1, 2018
We recently had the fortune of sitting down with Rahul Dravid to reminisce on a magnificent career and put some questions to the newest member of the #ICCHallOfFame.
WATCH 👀 https://t.co/1D0BHR6gam pic.twitter.com/czZ65CBhrH
— ICC (@ICC) July 1, 2018
Watch the video as Rahul Dravid is inducted into the #ICCHallofFame
👉 https://t.co/qW5lNJkTvy pic.twitter.com/56skw3pkrk
— ICC (@ICC) July 1, 2018
हॉल आफ फेम में शामिल किए जाने के बाद द्रविड़ ने वीडियो जारी कर एक संदेश दिया जिसमें उन्होंने कहा, हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाना बड़े सम्मान और गर्व की बात है. मुझे यह सम्मान देने के लिए मैं आईसीसी का शुक्रिया अदा करता हूं. एक क्रिकेट खिलाड़ी बनने की यात्रा में एक युवा खिलाड़ी के रूप में जिन लोगों को मैं खेलते हुए देखकर बड़ा हुआ. जिन्हें मैंने अपना आदर्श माना उनके साथ खुद के नाम का शामिल होना सौभाग्य की बात है.
"If I wanted someone to bat for my life, it would be Rahul" - Brian Lara
Here’s what some of the greats of his era had to say about the impenetrable Rahul Dravid.
👉 https://t.co/zw9wKm4vBK#ICCHallofFame pic.twitter.com/isqyMmml3A
— ICC (@ICC) July 1, 2018
वही राहुल द्रविड़ के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और इंग्लैंड की पूर्व महिला विकेटकीपर बल्लेबाज क्लेयर टेलर को भी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है.
जानकारी के अनुसार इस सूची में सबसे ज्यादा खिलाड़ी इंग्लैंड( 28), ऑस्ट्रेलिया(25), वेस्टइंडीज(18), पाकिस्तान(5), भारत(5), न्यूजीलैंड(3), दक्षिण अफ्रीका(2) और श्रीलंका का एक खिलाड़ी शामिल है. 2009 में इसकी स्थापना हुई थी.
गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ के नाम 164 टेस्ट क्रिकेट में 13,288 रन और 344 वनडे में 10,889 रन दर्ज हैं. वह सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे पायदान पर हैं. द्रविड़ ने बतौर कप्तान टीम इंडिया की कमान भी संभाली. अपने करियर में वे कभी किसी विवाद में नहीं रहे.