R Ashwin Milestone: आगामी टेस्ट सीरीज में आर अश्विन तोड़ सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, हासिल कर लेंगे कई कीर्तिमान

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया अपने घर में ही टेस्ट सीरीज के लिए उतरेगी. अगर टीम इंडिया का इंग्लैंड के खिलाफ ओवर ऑल टेस्ट रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वह अच्छा नहीं रहा है. टीम इंडिया ने 131 टेस्ट मैच खेलते हुए महज 31 मुकाबले में ही जीत दर्ज कर सकी है.

R Ashwin (Photo Credit: Twitter)

मुंबई: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) अगली सीरीज के लिए कमर कस ली हैं. टीम इंडिया पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए 25 जनवरी से इंग्लैंड (England) से टकराएगी. इससे पहले टीम इंडिया आज से हैदराबाद (Hyderabad) में इस अहम टेस्ट सीरीज के लिए अभ्यास करना शुरू करेगी. इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया हैं. Virat Kohli Milestone: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बना सकते हैं ये अनोखा कीर्तिमान, 'रन मशीन' के आकंड़ों पर एक नजर

ये सीरीज जनवरी से शुरू होकर मार्च तक चलेगी. इस सीरीज के सारे मुकाबले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे, इसलिए ये मुकाबले ज्यादा अहम हैं. इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. जब आखिरी बार इंग्लैंड की टीम साल 2021 में भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए आई थी, तब 4 में से महज 1 ही टेस्ट जीत सकी थी. अब बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम पिछले दौरे से बेहतर प्रदर्शन करने के प्रयास करेगी.

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया अपने घर में ही टेस्ट सीरीज के लिए उतरेगी. अगर टीम इंडिया का इंग्लैंड के खिलाफ ओवर ऑल टेस्ट रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वह अच्छा नहीं रहा है. टीम इंडिया ने 131 टेस्ट मैच खेलते हुए महज 31 मुकाबले में ही जीत दर्ज कर सकी है.

पांच मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं. आर अश्विन का घरेलू हालात में शानदार रिकॉर्ड रहा हैं. वहीं आगामी टेस्ट सीरीज में आर अश्विन कुछ बड़े रिकॉर्ड्स को भी अपने नाम कर सकते हैं. रविचंद्रन अश्विन घरेलू मैदान पर विरोधी टीम के लिए बुरे सपने की तरह होता है. अश्विन का इंग्लैंड के खिलाफ भी शानदार रिकॉर्ड है और वह इसी सीरीज में कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर सकते हैं.

इस मामले में आर अश्विन बन सकते हैं दूसरे भारतीय गेंदबाज

टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर आर अश्विन इस सीरीज में पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले (619) के बाद 500 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बन सकते हैं. फिलहाल आर अश्विन के 490 विकेट हैं और उन्हें महज 10 विकेटों की जरूरत है. श्रीलंका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (800) और ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज नाथन लियोन (509) यह उपलब्धि हासिल करने वाले अन्य ऑफ स्पिनर हैं. टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन की औसत 23.69 और स्ट्राइक रेट 51.48 की है. टेस्ट में 500 विकेट पूरे करने वाले आर अश्विन दुनिया के 9वें गेंदबाज बन सकते हैं.

घरेलू मैदान पर पूरे कर सकते हैं 350 विकेट

बता दें कि घरेलू मैदान पर आर अश्विन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. दरअसल, घरेलू मैदान पर 350 टेस्ट विकेट पूरे करने के लिए आर अश्विन को 13 विकेट की आवश्यकता है. अनिल कुंबले (350) के बाद भारत में 350 विकेट पूरे करने वाले दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं.

 

यह खास उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं आर अश्विन

आगामी टीम इंडिया और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 100 विकेट पूरे करने वाले इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज जेम्स एंडरसन (139) के बाद दूसरे गेंदबाज भी बन सकते हैं. इसके लिए आर अश्विन को अभी 12 विकेटों की दरकार है. अबतक ऑस्ट्रेलिया (114) ही एकलौती टीम है जिसके खिलाफ आर अश्विन ने टेस्ट विकेटों का शतक पूरा किया है. घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ आर अश्विन ने 74 विकेट झटके हैं.

 

100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें भारतीय क्रिकेटर बन सकते हैं आर अश्विन

इंग्लैंड के खिलाफ आर अश्विन सभी 5 टेस्ट खेलते हैं तो वह भारत के लिए 100 टेस्ट मैच पूरे करने वाले 14वें खिलाड़ी बन जाएंगे. इसके अलावा आर अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ 1,000 रन पूरे करने के लिए महज 30 रनों की जरूरत है. इंग्लैंड के खिलाफ आर अश्विन की औसत 37.30 की रही है.

टीम इंडिया और इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट

बता दें कि आर अश्विन को टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने के लिए महज 8 विकेट की दरकार है. आर अश्विन ने इग्लैंड के खिलाफ 19 टेस्ट में 28.59 की औसत से 88 विकेट चटकाए है. भारतीय गेंदबाजों में सिर्फ अनिल कुंबले (92) और बीएस चंद्रशेखर (95) ने ही इंग्लैंड के खिलाफ आर अश्विन से अधिक टेस्ट विकेट लिए हैं. आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं, जो किसी भी भारतीय गेंदबाजों द्वारा सबसे ज्यादा हैं.

Share Now

\