PNC vs AUSC WCL 2025 Live Toss & Scorecard: पाकिस्तान चैंपियंस ने टॉस जीता, ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को मिला पहले बल्लेबाजी का न्योता, यहां देखिए प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
Australia Champions team. (Photo: X/@WclLeague)

Australia Champions vs Pakistan Champions Match Scorecard: ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस(PNC vs AUSC) वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) T20 2025 का 14वां मुकाबला 29 जुलाई 2025 (मंगलवार) को लीसेस्टर (Leicester) के ग्रेस रोड क्रिकेट ग्राउंड (Grace Road) में खेला जा रहा हैं. जिसमें पाकिस्तान चैंपियंस के कप्तान शोएब मलिक ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का चुनाव किया हैं. वही, ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला हैं. मोहम्मद हफीज की कप्तानी वाली पाकिस्तान चैंपियंस टीम तीन लगातार जीत के साथ जबरदस्त फॉर्म में है, जबकि ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने अब तक चार मैचों में दो मुकाबले जीते हैं और एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही टीमें पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं और यह मैच शीर्ष स्थान के लिहाज से अहम रहेगा. यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स का 14वां मुकाबला आज, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

यहां देखिए प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

पाकिस्तान चैंपियंस: शरजील खान, कामरान अकमल (विकेट कीपर), फवाद आलम, उमर अमीन, आसिफ अली, शोएब मलिक (कप्तान), इमाद वसीम, आमिर यामीन, सोहेल खान, सोहेल तनवीर, सईद अजमल

ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस: क्रिस लिन, शॉन मार्श, डी आर्सी शॉर्ट, बेन डंक (विकेट कीपर), डैनियल क्रिश्चियन, कैलम फर्ग्यूसन, बेन कटिंग, पीटर सिडल, ब्रेट ली (कप्तान), नाथन कूल्टर-नाइल, स्टीव ओ'कीफ पाकिस्तान चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स के 14वें मुकाबले से पहले जानिए कैसे चुने बेस्ट ड्रीम11 फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस के मैच का स्कोरकार्ड

ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को अपने पिछले मुकाबले में जीत मिली थी, जहां उन्होंने इंडिया चैंपियंस को 4 विकेट से हराया था. दूसरी ओर, पाकिस्तान चैंपियंस ने वेस्टइंडीज को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की थी. भारत के खिलाफ उनका एक मुकाबला रद्द हो गया था. ऐसे में यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए मोमेंटम बनाए रखने और शीर्ष दो में जगह पक्की करने के लिए बेहद अहम होगा.