Piyush Chawla's Dad Passes Away: क्रिकेटर पीयूष चावला के पिता का कोरोना से निधन, दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज
पीयूष चावला (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज पीयूष चावला (Piyush Chawla) के पिता प्रमोद कुमार चावला (Pamod Kumar Chawla) का सोमवार सुबह निधन हो गया. प्रमोद चावला कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित थे और पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल (Max Hospital) में उनका इलाज चल रहा था. पीयूष चावला ने सोशल मीडिया (Social Media) पर ये खबर दी. पीयूष चावला ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से अपने पिता की तस्वीर पोस्ट करते हुए, कैप्शन में लिखा है, ''आज उनके बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहा, आज मेरी ताकत का स्तंभ खो गया है."  IPL 2021 Auction: MI कैप्टन Rohit Sharma ने नए खिलाड़ियों की खास अंदाज में की स्वागत, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे गदगद

बता दें कि रविवार को राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया के पिता का भी कोरोना की वजह से निधन हो गया है. उनके पिता हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे कुछ महीने पहले सकारिया के भाई ने आत्महत्या कर ली थी. चेतन ने बीते 5 महीनों में अपने घर के दो सदस्यों को खो दिया है.

 

मुंबई इंडियंस ने दी श्रद्धांजलि

मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि हम इस मुश्किल घड़ी में आपके और परिवार के साथ हैं. आप मजबूत बने रहिए.

पीयूष चावला को आईपीएल 2021 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 2.4 करोड़ रुपए में खरीदा था. लीग स्थगित होने से पहले हुए सात मुकाबलों में से किसी में भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. उनकी जगह मुंबई ने राहुल चाहर को मौका दिया. इससे पहले पीयूष चावला पंजाब और केकेआर की ओर से भी खेल चुके हैं. बाद में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 6.75 करोड़ रुपए में खरीदा था. उन्होंने 13वें सीजन में खेले 7 मैच में 6 विकेट लिए थे.