Peshawar Zalmi vs Quetta Gladiators, PSL 2025 17th Match 1st Inning Scorecard: क्वेटा ग्लेडियेटर्स ने पेशावर जाल्मी को दिया 179 रनों का लक्ष्य, मार्क चैपमैन ने खेली ताबड़तोड़ पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

इस रोमांचक मुकाबले में पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी क्वेटा ग्लेडियेटर्स की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ 46 रन बोर्ड पर जड़ दिए.

पेशावर जाल्मी बनाम क्वेटा ग्लेडियेटर्स (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Peshawar Zalmi vs Quetta Gladiators, Pakistan Super League 2025 17th Match 1st Inning Scorecard Update: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (Pakistan Super League 2025) का 17वां मुकाबला आज यानी 27 अप्रैल को पेशावर जाल्मी बनाम क्वेटा ग्लेडियेटर्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लाहौर (Lahore) के गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) में खेला जा रहा हैं. पेशावर जाल्मी ने अब तक 5 मैच खेले हैं. जिसमें दो में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. पेशावर जाल्मी अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. ऐसे में आज वे बाबर आजम के कप्तानी में तीसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. इस सीजन में पेशावर जाल्मी की अगुवाई बाबर आजम (Babar Azam) कर रहे हैं. जबकि, क्वेटा ग्लेडियेटर्स की कमान सऊद शकील (Saud Shakeel) के कंधों पर हैं. यह भी पढ़ें: Peshawar Zalmi vs Quetta Gladiators, PSL 2025 17th Match Toss Update And Live Scorecard: पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

पेशावर जाल्मी बनाम क्वेटा ग्लेडियेटर्स के मैच का स्कोरकार्ड

दूसरी तरफ, क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने इस सीजन काफी ख़राब प्रदर्शन किया है. क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने अब तक 4 मैच खेले हैं. जिसमें सिर्फ दो में जीत दर्ज की है और दो में हार मिली है. सऊद शकील भी अपनी फॉर्म की तलाश में इस मैच में उतरेंगे और कप्तानी करते हुए टीम को तीसरी जीत दिलाना चाहेंगे. दोनों टीमों के पास एक संतुलित लाइनअप है. ऐसे में एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.

पेशावर जाल्मी बनाम क्वेटा ग्लेडियेटर्स के मैच का स्कोरकार्ड

इस रोमांचक मुकाबले में पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी क्वेटा ग्लेडियेटर्स की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ 46 रन बोर्ड पर जड़ दिए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए क्वेटा ग्लेडियेटर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 178 रन बनाए. क्वेटा ग्लेडियेटर्स की तरफ से मार्क चैपमैन ने सबसे ज्यादा 33 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान मार्क चैपमैन ने 26 गेंदों पर तीन चौके लगाए. मार्क चैपमैन के अलावा कुसल मेंडिस और सऊद शकील ने 32-32 रन बनाए.

दूसरी तरफ, पेशावर जाल्मी की टीम को घातक गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. पेशावर जाल्मी की ओर से अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. अल्जारी जोसेफ के अलावा सईम अय्यूब ने दो विकेट चटकाए. पेशावर जाल्मी की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 179 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में दो पॉइंट्स हासिल करना चाहेगी.

पहली पारी का स्कोरकार्ड:

क्वेटा ग्लेडियेटर्स की बल्लेबाजी: 178/7, 20 ओवर (सऊद शकील 32 रन, फिन एलन 31 रन, रिले रोसौव 27 रन, कुसल मेंडिस 32 रन, मार्क चैपमैन 33 रन, हसन नवाज 8 रन, फहीम अशरफ 1 रन, मोहम्मद वसीम रन, मोहम्मद आमिर रन, खुर्रम शहजाद रन और अबरार अहमद रन.)

पेशावर जाल्मीकी गेंदबाजी: (अल्जारी जोसेफ 3 विकेट, सईम अय्यूब 2 विकेट और ल्यूक वुड 1 विकेट).

Share Now

Tags

Abdul Samad Abrar Ahmed Ali Raza Alzari Joseph Babar Azam faheem ashraf Fin Allen Gaddafi Stadium Gaddafi Stadium Pitch Report Gaddafi Stadium Weather Hassan Nawaz Hussain Talat Khurram Shahzad Kusal Mendis LAHORE Lahore Pitch Report Lahore Weather LIVE Streaming Luke Wood Mark Chapman Mitch Owen Mohammad Amir Mohammad Haris mohammad wasim jnr Peshawar Zalmi Peshawar Zalmi vs Quetta Gladiators Peshawar Zalmi vs Quetta Gladiators PSL 2025 Peshawar Zalmi vs Quetta Gladiators PSL 2025 Live Streaming PZ vs QG PZ vs QG Live PZ vs QG PSL 2025 Quetta Gladiators Rilee Rossouw Saim Ayub Saud Shakeel Sufyan Muqeem Tom Kohler Cadmore अबरार अहमद अब्‍दुल समद अली रजा अल्जारी जोसेफ कुसल मेंडिस क्वेटा ग्लेडियेटर्स क्वेटा ग्लैडिएटर्स खुर्रम शहजाद गद्दाफी स्टेडियम पिच रिपोर्ट गद्दाफी स्टेडियम मौसम टॉम कोहलर-कैडमोर पेशावर जाल्मी पेशावर जाल्मी बनाम क्वेटा ग्लैडियेटर्स फहीम अशरफ फिन एलन बाबर आजम मार्क चैपमैन मिच ओवेन मोहम्मद आमिर मोहम्मद वसीम जूनियर मोहम्मद हारिस रिले रोसौव लाहौर लाहौर पिच रिपोर्ट लाहौर मौसम ल्यूक वुड शावर जाल्मी बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स के मैच का स्कोरकार्ड सईम अयूब सऊद शकील सुफयान मुकीम हसन नवाज हुसैन तलत

संबंधित खबरें

\