कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पीसीबी ने दिया दान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Photo Credit: IANS)

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में अपना योगदान देते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ से भी अधिक रुपये (10,536,500 पाकिस्तानी रुपये) जमा कराया है. पीसीबी ने 25 मार्च को घोषणा की थी कि केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी आपात राहत कोष में अपना सामूहिक योगदान देंगे.

पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी ने कहा, " कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान देने के लिए मैं सभी केंद्रीय अनुबंधित, खिलाड़ियों और पीसीबी के स्टाफ को धन्यवाद देना चाहता हूं. क्रिकेट ने एक बार फिर यह साबित किया है कि वह अपने प्रशंसकों और समर्थकों के मूल्यों और सम्मान का ख्याल रखता है और वह ऐसा करना जारी रखेगा."

पाकिस्तान में कोरोनावायरस के कारण अब तक 140 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7400 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.