
Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru, Qualifier 1 TATA IPL 2025 Pitch And Weather Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ गया हैं. इस सीजन में चार टीमों के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन के लीग मुकाबले समाप्त हो गए हैं. इस सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला आज यानी 29 मई को पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चंडीगढ़ (Chandigarh) के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर (Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium, Mullanpur) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने पहले-पहले खिताब की तलाश में हैं. इस मैच से पहले आरसीबी के स्क्वॉड में कई नए खिलाड़ी जुड़ गए हैं, जो अभी तक टीम के साथ नहीं थे. इस सीजन में आरसीबी की अगुवाई रजत पाटीदार (Rajat Patidar) कर रहे हैं. जबकि, पंजाब किंग्स की कमान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के कंधों पर हैं. यह भी पढ़ें: PBKS vs RCB, Qualifier 1 Stats In IPL: आईपीएल इतिहास में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन, यहां देखें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स के आकंड़ें
इस सीजन में पंजाब किंग्स के अभी तक 14 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान पंजाब किंग्स की टीम को नौ मैचों में जीत मिली हैं. दूसरी तरफ, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी 14 मुकाबलों में से 9 मैच जीते हैं और दोनों के 19-19 अंक हैं. लेकिन नेट रन रेट के आधार पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (0.301) पंजाब किंग्स (0.372) से मामूली अंतर से पीछे है. दोनों टीमों का प्रदर्शन इस सीजन में धमाकेदार रहा है.
आईपीएल इतिहास मेंमहाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने अबतक कुल नौ मुकाबले खेले हैं. इस दौरान पंजाब किंग्स की टीम को तीन मैच में जीत और छह मुकाबलों में हार मिली है. इस मैदान पर पंजाब किंग्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 219 रन रहा है. पंजाब किंग्स की ओर से प्रियांश आर्य इस मैदान पर शतक लगा चुके हैं. प्रियांश आर्य ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 104 रन की पारी खेली थी. दूसरी तरफ, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस मैदान महज एक ही मुकाबला खेला है. इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उस मैच में 7 विकेट से जीत मिली थी. इस स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस मैदान पर अपनी दूसरी जीत की तलाश में होगी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स के आकंड़ें (RCB vs PBKS Head To Head In IPL)
आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स के बीच अबतक कुल 35 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में लगभग बराबरी का मुकाबला रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 17 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, पंजाब किंग्स को 18 मैच में जीत नसीब हुई हैं.
इस सीजन दोनों टीम की यह तीसरी भिड़ंत है. इस सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए हैं. पहला मुकाबला पंजाब किंग्स ने पांच विकेट से अपने नाम किया था. मैच बारिश के कारण 14-14 ओवर का हो गया था. दूसरे मुकाबले को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता था. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दोनों मुकाबले अपने नाम किए थे.
पिच रिपोर्ट (PBKS vs RCB Pitch Report)
टाटा आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चंडीगड़ में खेला जाएगा. महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच मिट्टी की जगह रेत से तैयार की गई है. इस मैदान पर स्पिनरों के मुकाबले तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. इस पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाजों के लिए समान अवसर होते हैं. हालांकि, बल्लेबाजों के लिए रन बनाने के लिए नजरें जमानी होती है. इस मैदान पर आईपीएल में अब तक पांच मुकाबले खेले गए हैं. एक बार भी 200 का स्कोर नहीं बन पाया है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.
चंडीगढ़ का मौसम (Chandigarh Weather Update)
टाटा आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चंडीगड़ में खेला जाएगा. एक्यूवेदर के मुताबिक, 29 मई को चंडीगढ़ में तापमान 37 डिग्री (अधिकतम) से 28 डिग्री (न्यूनतम) के बीच रहने की उम्मीद है. मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसन, युजवेंद्र चहल, काइल जैमीसन, विजयकुमार वैशाख और अर्शदीप सिंह.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा, जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा.
नोट: पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.