Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders Stats: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का 31वां मुकाबला आज यानी 15 अप्रैल को पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चंडीगढ़ (Chandigarh) के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर (Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium, Mullanpur) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में दोनों टीमों का मिला जुला प्रदर्शन रहा है. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन में पंजाब किंग्स की अगुवाई श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कर रहे हैं. जबकि, कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के कंधों पर हैं. CSK Playoffs Scenario IPL 2025: प्लेऑफ में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अभी कर सकती है एंट्री, बस करना होगा ये काम; यहां समझें पूरा समीकरण
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन में अबतक कुल छह मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को तीन में जीत मिली हैं. जबकि पंजाब किंग्स की टीम ने अबतक पांच मैच खेले हैं. इस बीच टीम को तीन में जीत मिली हैं. ऐसे में दोनों टीमों की नजर जीत दर्ज करने पर होगी. इस बीच दोनों टीमों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (PBKS vs KKR Head To Head)
आईपीएल इतिहास में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अबतक कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स का पड़ला भारी रहा हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 21 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, पंजाब किंग्स को महज 12 मैच में जीत नसीब हुई हैं. इस सीजन दोनों टीम की यह पहली भिड़ंत है. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच केवल एक मुकाबला खेला गया था. इस दौरान पंजाब किंग्स की टीम ने बाजी मारी थीं.
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के इन खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम
पंजाब किंग्स की मौजूदा टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 14 मैचों में 41.45 की औसत और 150.50 की स्ट्राइक रेट से 456 रन बनाए हैं. इस दौरान श्रेयस अय्यर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 93 रन रहा है. प्रभसिमरन सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चार पारियों में 197.87 की स्ट्राइक रेट से 97 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नौ मैचों में 26.10 की औसत से 10 विकेट झटकने के में सफल रहे हैं.
पंजाब किंग्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के इन खिलाड़ियों ने बरपाया कहर
कोलकाता नाइट राइडर्स के मौजूदा टीम से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 21 मैचों में 29.71 की औसत और 115.03 की स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाए हैं. इस दौरान अजिंक्य रहाणे के बल्ले से तीन अर्धशतक निकल चुके है. अजिंक्य रहाणे के अलावा क्विंटन डिकॉक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 12 पारियों में 38.45 की औसत से 423 रन बनाए हैं. इसमें 5 अर्धशतक शामिल है. इसी तरह ऑलराउंडर आंद्रे रसेल पंजाब किंग्स के खिलाफ 15 मैचों में 432 रन बनाने के साथ 15 विकेट लेने में भी सफल रहे हैं.
महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में कुछ ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
बता दें कि आईपीएल इतिहास में महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने अबतक कुल 7 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान पंजाब किंग्स की टीम को दो मैचों में जीत और पांच मुकाबलों में हार मिली है. इस मैदान पर पंजाब किंग्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 219 रन रहा है. पंजाब किंग्स की ओर से प्रियांश आर्य इस मैदान पर शतक लगा चुके हैं. प्रियांश आर्य ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 104 रन की पारी खेली थीं. दूसरी तरफ, कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैदान पर अब तक कोई मैच नहीं खेला है. ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जीत दर्ज करना चाहेगी.
नोट: पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.













QuickLY