PBKS vs DC IPL 2025 Update: BCCI ने आईपीएल के बचे हुए मैचों का शेड्यूल किया जारी, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स मैच पर लिया ये बड़ा फैसला
पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Indian Premier League 2025 New Schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टाटा आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबलों को दोबारा शुरू होने की आधिकारिक घोषणा कर दी है. नए शेड्यूल के तहत बाकी के मैच 17 मई से खेले जाएंगे. बता दें कि भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan War) के बीच तनाव के कारण ब्लैकआउट की वजह से 8 मई को धर्मशाला (Dharmsala) में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs SC) का मैच बीच में ही रोक देना पड़ा था. बाकी के मैच भी स्थगित कर दिए गए थे, जिसके बाद नए शेड्यूल का इंतजार किया जा रहा था. आईपीएल को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था. बीसीसीआई ने ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स टीम को बड़ा झटका दिया है. 9 मई को बीसीसीआई द्वारा लिए जाने वाले मीटिंग में अंतिम निर्णय लिया. राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है और खेल कुछ समय के लिए पीछे छूट सकता है. निलंबन से आईपीएल के 16 मैच बाकी बच गए, जिनमें 12 लीग मैच और चार प्लेऑफ मैच शामिल हैं. यह भी पढ़ें: IPL 2025: 17 मई से फिर शुरू होगा आईपीएल, 3 जून को खेला जाएगा फाइनल; यहां देखें नया शेड्यूल

आईपीएल का 18वां सीजन स्थगित होने से पहले धर्मशाला में खेला जा रहा पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबला रोक दिया गया था. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी कर रही थी और जब मैच रोका गया तो उनका स्कोर 10.1 ओवरों में 122 रन था. अगर पंजाब किंग्स इस मुकाबले को जीत जाती हैं, तो वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने वाली पहली टीम बन जाती. अब बीसीसीआई ने जब नए शेड्यूल का ऐलान किया है तो पंजाब किंग्स की टीम को बड़ा झटका लगा है.

पंजाब किंग्स की टीम का इस साल शानदार प्रदर्शन कर रही है. पंजाब किंग्स ने 11 मैच खेले हैं, इसमें से सात जीते हैं और तीन हारे, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा था. 15 अंकों के साथ पंजाब पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. दूसरी तरफ, अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स भी प्लेऑफ की दौड़ में शामिल है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी मजबूत नजर आई है लेकिन धर्मशाला में दिल्ली के गेंदबाज पंजाब के सामने घुटने टेकते नजर आए थे. अब इस मैच को लेकर आधिकारिक अपडेट आ गया है, जो पंजाब किंग्स के लिए किसी झटके से कम नहीं है.

दोबारा शुरू होगा पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच

बता दें कि कई फैंस के मन में सवाल थे कि क्या पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच वहीं से शुरू होगा, जहाँ पर रोका गया था या इसे फिर से शुरू किया जाएगा. बीसीसीआई ने नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है, इसमें इस मुकाबले को भी शामिल किया हैं. ये मैच पहली गेंद से शुरू होगा, यानी फिर से खेला जाएगा.

कब और कहां खेला जाएगा पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच?

पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच 24 मई को खेला जाएगा. मैच शाम को 7:30 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा.

3 जून को खेला जाएगा फाइनल

आईपीएल के 18वें के बचे हुए मुकाबलों की शुरुआत 17 मई से हो रही है, पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. लीग स्टेज के 13 मैचों का आयोजन 6 वेन्यू पर होगा जबकि इसमें 2 डबल हेडर हैं. प्लेऑफ मैचों के वेन्यू की तारीख बता दी गई है लेकिन अभी इसके वेन्यू पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.