Pakistan vs Japan ACC Under 19 Asia Cup 2024 Scorecard: पाकिस्तान ने जापान को दिया 244 रनों का टारगेट, मोहम्मद रियाज़ुल्लाह ने खेली अर्धशतकीय पारी
Pakistan U19 (Photo: @TheRealPCB)

Pakistan National Under-19 Cricket Team vs Japan National Under-19 Cricket Team ACC U19 Asia Cup 2024 Scorecard: एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2024 का 11वां मैच आज पाकिस्तान राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम बनाम जापान राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के बीच दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा मोहम्मद रियाज़ुल्लाह ने 78 गेंदों में 66 रन बनाए. इस दौरान मोहम्मद रियाज़ुल्लाह ने 4 चौके और एक छक्का लगाया. यह भी पढें: India vs UAE ACC Under 19 Asia Cup 2024 Scorecard: 137 रन पर सिमटी यूएई की टीम, युधाजित गुहा ने झटके 3 विकेट

इसके अलावा शाहज़ेब खान 45 रन, फहाम-उल-हक 34 रन, अहमद हुसैन 30 रन और तैय्यब आरिफ ने 20 रन बनाए. वहीं जापान की ओर से निहार परमार ने सबसे ज्यादा 6 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा किफ़र लेक, काई वाल, चार्ल्स हिंज़े और टिमोथी मूर 1-1 विकेट मिला.

फिलहाल जापान को पहली जीत के लिए 50 ओवर में 244 रनों की जरूरत है. जबकि पाकिस्तान को तीसरी जीत के लिए जापान को 243 रन से पहले रोकना होगा. यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.