Pakistan vs England 2nd Test 2024 Day 4 Preview: इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या कहर बनकर टूटेंगे पाकिस्तानी गेंदबाज? चौथे दिन के खेल से पहले जानें मिनी बैटल, पिच, मौसम और स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड (Photo Credits: Twitter)

Pakistan National Cricket Team vs England National Cricket Team 2nd Test 2024 Day 4 Match Preview: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच 15 अक्टूबर से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान (Multan) के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम (Multan Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. पाकिस्तान (Pakistan) की कमान शान मसूद (Shan Masood) के कंधें पर हैं. जबकि, इंग्लैंड (England) की अगुवाई बेन स्टोक्स (Ben Stokes) कर रहे हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 53 ओवरों में छह विकेट खोकर 239 रन बना लिए थे. Pakistan vs England 2nd Test 2024 Day 3 Stumps Scorecard: तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दूसरा टेस्ट, पाकिस्तान की दूसरी पारी 221 रनों पर सिमटी, इंग्लैंड को जीत लिए 261 रन की जरूरत; यहां देखें तीसरे दिन का स्कोरकार्ड

तीसरे दिन का हाल

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने 11 ओवरों में दो विकेट खोकर 36 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड की टीम जीत से महज 261 रन दूर हैं. जबकि, पाकिस्तान को सीरीज बराबरी करने के लिए आठ विकेट की जरूरत हैं. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और महज 11 रन के स्कोर पर टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद ओली पोप और जो रूट ने मिलकर पारी को संभाला. ओली पोप नाबाद 21 रन और जो रूट नाबाद 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. पाकिस्तान की ओर से साजिद खान और नोमान अली ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट अपने नाम किए.

चौथे दिन पिच किसे करेगी मदद

मुल्तान की पिच पर हालांकि काफ़ी पानी डाला गया है लेकिन तेज़ धूप के चलते ये सूखी नजर आ रही है, लिहाज़ा दोबारा इस्तेमाल में लाई जाने वाली ये पिच स्पिन को मदद दे सकती है. बेन स्टोक्स लगातार नेट्स पर गेंदबाज़ी कर रहे हैं और माना जा रहा है कि पॉट्स और ब्राइडन कार्स के बाद वह चौथे सीम गेंदबाज़ होंगे. दूसरे दिन जिस तरफ स्पिनरों ने कोहराम मचाया हैं, उसे देखकर यहीं लगता हैं कि तीसरे दिन भी स्पिनर्स हावी नजर आएंगे. पाकिस्तान ने प्लेइंग 11 में केवल एक तेज गेंदबाज के साथ 3 स्पिनर्स शामिल किए हैं. इससे साफ लग रहा है कि पिच धीमी हैं और इस पिच पर रन बनाना आसान नहीं हैं. मैच के तीसरे दिन भी स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्मीद है.

मौसम का हाल

शुक्रवार को मुल्तान में गर्मी रहेगी. जबकि, तापमान 35 डिग्री से 40 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद हैं. बारिश की संभावना नहीं है. चौथे और पांचवें दिन भी मौसम का हाल अच्छा रहेगा.

चौथे दिन इन खिलाड़ियों पर होगी नजर (Key Players): जेमी स्मिथ, ब्रायडन कारसे, साजिद खान, नोमान अली, आगा सलमान, जाहिद महमूद, मैथ्यू पॉट्स, जैक लीच और शोएब बशीर ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है, जिनपर सबकी निगाहें होगी.

वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान (Mini Battle): मैच के चौथे दिन जो रूट और साजिद खान के बीच की कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. इसके अलावा हैरी ब्रूक और नोमान अली के बीच भी रोमांचक टक्कर हो सकती हैं. वैसे दोनों टीमों के पास एक मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम है. जो एक-दूसरे को बड़ी चुनौती दे सकते हैं. इसके अलावा दोनों टीमों के पास संतुलित लाइनअप है.

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल कब से खेला जाएगा?

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल कल यानी 18 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच

बता दें की भारत में किसी भी टीवी चैनल पर पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण नहीं होगा. हालांकि लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से चौथे टेस्ट मैच का लुफ्त उठा सकतें हैं.

दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

पाकिस्तान: सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमेर जमाल, नोमान अली, साजिद खान, जाहिद महमूद.

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर.

p>

तीसरे दिन का हाल

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने 11 ओवरों में दो विकेट खोकर 36 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड की टीम जीत से महज 261 रन दूर हैं. जबकि, पाकिस्तान को सीरीज बराबरी करने के लिए आठ विकेट की जरूरत हैं. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और महज 11 रन के स्कोर पर टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद ओली पोप और जो रूट ने मिलकर पारी को संभाला. ओली पोप नाबाद 21 रन और जो रूट नाबाद 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. पाकिस्तान की ओर से साजिद खान और नोमान अली ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट अपने नाम किए.

चौथे दिन पिच किसे करेगी मदद

मुल्तान की पिच पर हालांकि काफ़ी पानी डाला गया है लेकिन तेज़ धूप के चलते ये सूखी नजर आ रही है, लिहाज़ा दोबारा इस्तेमाल में लाई जाने वाली ये पिच स्पिन को मदद दे सकती है. बेन स्टोक्स लगातार नेट्स पर गेंदबाज़ी कर रहे हैं और माना जा रहा है कि पॉट्स और ब्राइडन कार्स के बाद वह चौथे सीम गेंदबाज़ होंगे. दूसरे दिन जिस तरफ स्पिनरों ने कोहराम मचाया हैं, उसे देखकर यहीं लगता हैं कि तीसरे दिन भी स्पिनर्स हावी नजर आएंगे. पाकिस्तान ने प्लेइंग 11 में केवल एक तेज गेंदबाज के साथ 3 स्पिनर्स शामिल किए हैं. इससे साफ लग रहा है कि पिच धीमी हैं और इस पिच पर रन बनाना आसान नहीं हैं. मैच के तीसरे दिन भी स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्मीद है.

मौसम का हाल

शुक्रवार को मुल्तान में गर्मी रहेगी. जबकि, तापमान 35 डिग्री से 40 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद हैं. बारिश की संभावना नहीं है. चौथे और पांचवें दिन भी मौसम का हाल अच्छा रहेगा.

चौथे दिन इन खिलाड़ियों पर होगी नजर (Key Players): जेमी स्मिथ, ब्रायडन कारसे, साजिद खान, नोमान अली, आगा सलमान, जाहिद महमूद, मैथ्यू पॉट्स, जैक लीच और शोएब बशीर ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है, जिनपर सबकी निगाहें होगी.

वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान (Mini Battle): मैच के चौथे दिन जो रूट और साजिद खान के बीच की कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. इसके अलावा हैरी ब्रूक और नोमान अली के बीच भी रोमांचक टक्कर हो सकती हैं. वैसे दोनों टीमों के पास एक मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम है. जो एक-दूसरे को बड़ी चुनौती दे सकते हैं. इसके अलावा दोनों टीमों के पास संतुलित लाइनअप है.

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल कब से खेला जाएगा?

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल कल यानी 18 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच

बता दें की भारत में किसी भी टीवी चैनल पर पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण नहीं होगा. हालांकि लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से चौथे टेस्ट मैच का लुफ्त उठा सकतें हैं.

दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

पाकिस्तान: सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमेर जमाल, नोमान अली, साजिद खान, जाहिद महमूद.

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर.