Pakistan vs Bangladesh, Test Series 2024: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 21 अगस्त से शुरू होगी टेस्ट सीरीज, यहां जानें भारत में कब-कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण; शेड्यूल और स्क्वाड पर एक नजर
PAK vs BAN (Photo: X)

Pakistan vs Bangladesh: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Pakistan National Cricket Team) और बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Bangladesh National Cricket Team) के बीच 21 अगस्त से टेस्ट सीरीज (Test Series) खेलनी है. नजमुल हुसैन शांतो (Nazmul Hussain Shanto) की अगुवाई में बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम कड़ी चुनौती पेश करना चाहेगी. दूसरी तरफ पाकिस्तान (Pakistan) की कमान शान मसूद (Shan Masood) के हाथों में हैं. वहीं, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जानी वाली टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बगैर दर्शकों के होगा.

इससे पहले ऐसी खबर सामने आई थी कि पहले टेस्ट में टिकट की कीमत महज 50 रुपए रखी गई थी, लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को ऐलान किया कि कराची के नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में दर्शकों की अनुमति नहीं होगी. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगा. इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं. Pakistan vs Bangladesh, Test Series 2024: टेस्ट क्रिकेट में में पाकिस्तान और बांग्लादेश का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़े

हेड टू हेड रिकॉर्ड

बता दें कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट साल 2001 में खेला गया था. दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 13 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पाकिस्तान की टीम ने 12 मैचों में जीत हासिल की हैं. जबकि बांग्लादेश अभी तक 1 भी मैच पाकिस्तान के खिलाफ नहीं जीत पाई है. इस बीच 1 टेस्ट ड्रॉ रहा है. आखिरी बार साल 2021 में दोनों टीमें 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने थी. इस सीरीज को पाकिस्तान टीम ने 2-0 से अपने नाम किया था.

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश टेस्ट टीम

पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की 14 सदस्यीय टीम होगी, क्योंकि टीम ने स्पिनर अबरार अहमद और बल्लेबाज कामरान गुलाम को रिलीज कर दिया था, जबकि ऑलराउंडर आमिर जमाल चोट से उबरने में असफल रहे थे.

यहां देखें पूरा शेड्यूल:

21-25 अगस्त 2024- पहला टेस्ट, रावलपिंडी

30 अगस्त - 3 सितंबर 2024- दूसरा टेस्ट, रावलपिंडी

भारत में कब-कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज़ का लाइव स्ट्रीमिंग और सीधा प्रसारण भारत में नहीं होगा.

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहीन अफरीदी.

पाकिस्तान टेस्ट श्रृंखला के लिए बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन कुमेर दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा , शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद.