Pakistan vs Bangladesh: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Pakistan National Cricket Team) और बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Bangladesh National Cricket Team) के बीच 21 अगस्त से टेस्ट सीरीज (Test Series) खेलनी है. नजमुल हुसैन शांतो (Nazmul Hussain Shanto) की अगुवाई में बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम कड़ी चुनौती पेश करना चाहेगी. दूसरी तरफ पाकिस्तान (Pakistan) की कमान शान मसूद (Shan Masood) के हाथों में हैं. शान मसूद के नेतृत्व वाली टीम में कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) और मोहम्मद हुरैरा (Mohammad Huraira) जैसे नये चेहरों को मौका दिया गया है. PAK vs BAN 2nd Test 2024: स्टेडियम रेनोवेशन के कारण कराची की जगह रावलपिंडी में खेला जाएगा पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट मैच
वहीं, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जानी वाली टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बगैर दर्शकों के होगा. इससे पहले ऐसी खबर सामने आई थी कि पहले टेस्ट में टिकट की कीमत महज 50 रुपए रखी गई थी, लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को ऐलान किया कि कराची के नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में दर्शकों की अनुमति नहीं होगी. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगा. इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
बता दें कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट साल 2001 में खेला गया था. दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 13 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पाकिस्तान की टीम ने 12 मैचों में जीत हासिल की हैं. जबकि बांग्लादेश अभी तक 1 भी मैच पाकिस्तान के खिलाफ नहीं जीत पाई है. इस बीच 1 टेस्ट ड्रॉ रहा है. आखिरी बार साल 2021 में दोनों टीमें 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने थी. इस सीरीज को पाकिस्तान टीम ने 2-0 से अपने नाम किया था.
पाकिस्तान की सरजमीं पर कुछ ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
पाकिस्तान की सरजमीं पर बांग्लादेश ने कुल 5 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान सभी टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया हैं. आखिरी बार साल 2020 में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था. पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम को पारी और 44 रन से बहुत बड़ी हार मिली थी. दूसरा मुकाबला कोरोना महामारी की वजह से नहीं खेला गया था. वहीं, एकमात्र वनडे मुकाबला भी कोरोना के कारण नहीं खेला गया था.
बांग्लादेश के इन खिलाड़ियों का रहा है शानदार प्रदर्शन
पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की तरफ से पूर्व कप्तान हबीबुल बाशर ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. हबीबुल बाशर ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 पारियों में 50.36 की औसत से 554 रन बनाए थे. हबीबुल बाशर के बाद इस लिस्ट में दिग्गज आलराउंडर शाकिब अल हसन (508 रन) और तमीम इकबाल (373 रन) का नाम दर्ज हैं. गेंदबाजी में तैजुल इस्लाम ने 5 मैच की 7 पारियों में 37.04 की औसत से 22 विकेट झटके हैं. वहीं, मोहम्मद रफीक के नाम 3 मैच में 23.82 की औसत से 17 विकेट है. इन दोनों के अलावा शाकिब अल हसन के नाम 9 विकेट है.
पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल का प्रदर्शन
बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज हैं. मोहम्मद हफीज ने बांग्लादेश के खिलाफ 59.09 की औसत से 650 रन बनाए थे. इस दौरान मोहम्मद हफीज ने 3 शतक भी जड़ें थे. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर यूनुस खान (638 रन) और तीसरे स्थान पर अजहर अली (565 रन) हैं. गेंदबाजी में दानिश कनेरिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 16.41 की औसत से 34 विकेट लिए हैं. दानिश कनेरिया के अलावा उमर गुल के नाम 5 टेस्ट में 22 विकेट है. वहीं, वकार यूनुस ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 टेस्ट मैच में 18 विकेट अपने नाम किए थे.